ETV Bharat / state

बाल साहित्य पुरस्कार 2019 की हुई घोषणा, जानें विजेताओं के नाम

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की अगरतला में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया.

साहित्य अकादमी
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. विजेताओं में बांग्ला की चर्चित लेखिका नबनीता देबसेन के साथ हिंदी के गोविंद शर्मा शामिल हैं.

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की अगरतला में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना है.


अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव के अनुसार अकादमी के नियमानुसार कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत या सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए स्वीकृत किया गया.
मैथिली में पुरस्कार बाद की किसी तिथि में घोषित किया जाएगा.

  • बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेताओं की पूरी सूची, उनकी भाषा, कृति सहित
  • असमिया में कहानी संकलन 'मिलि, अमिया अरु एखोन नदी' के लिए स्विमिम नसरीन
  • बाङ्ला में समग्र योगदान के लिए नबनीता देबसेन
  • बोडो में लोक-कथा 'सोलोबाथा खावनासोंग दे' के लिए लख्मीनाथ ब्रह्म
  • डोगरी में कविता संकलन 'लरजां' के लिए विजय शर्मा
  • अंग्रेजी में इतिहास 'इंडिया थ्रू आर्केलोजी: एक्सवेटिंग हिस्ट्री' के लिए देविका कारिअपा
  • गुजराती में समग्र योगदान के लिए कुमारपाल देसाई
  • हिंदी में कहानी संकलन 'काचू की टोपी' के लिए गोविंद शर्मा
  • कन्नड में उपन्यास 'काडु कानासिना बीडिगे' के लिए चंद्रकांथ करादल्लि
  • कश्मीरी में कविता संकलन 'शुरिन हुंद नाजी' के लिए नाजी मुनव्वर
  • कोंकणी में कहानी संकलन 'चिटकुल्या चिंकीचें विशाल विश्व' के लिए राजश्री बंदोदकर कारपुरकर
  • मलयाळम् में समग्र योगदान के लिए मलयथ अप्पुन्नी
  • मणिपुरी में नाटक 'थवायशींगी थवाय' के लिए आर. के. सणहणबी चणु
  • मराठी में उपन्यास 'जंगल खाजिन्याचा शोध' के लिए सलीम सरदार मुल्ला
  • नेपाली में कविता संकलन 'चराको चिरबिर भूराको किरकिर' के लिए भाबिलाल लामिछाने
  • ओड़िया में समग्र योगदान के लिए बीरेन्द्र कुमार सामंतराय
  • पंजाबी में उपन्यास 'एलियंस दी धरती ते' के लिए पवन हरचांदपुरी
  • संस्कृत में कविता संकलन 'चित्वा तृणं तृणम्' के लिए संजय चौबे
  • संताली में कविता संकलन 'झारूम झाः' के लिए लक्ष्मण चंद्र सारेन
  • सिंधी में समग्र योगदान के लिए वीना शृंगी
  • तमिल में समग्र योगदान के लिए देवी नचिअप्पन 'देइवनइ'
  • तेलुगु में कहानी संकलन 'थाथा माता वर्राल मोटा' के लिए बेलागम भीमेश्वर राव
  • उर्दू में कहानी संकलन 'साइंस के दिलचस्प मज़ामीन' के लिए मोहम्मद खलील

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. विजेताओं में बांग्ला की चर्चित लेखिका नबनीता देबसेन के साथ हिंदी के गोविंद शर्मा शामिल हैं.

अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की अगरतला में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना है.


अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव के अनुसार अकादमी के नियमानुसार कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत या सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए स्वीकृत किया गया.
मैथिली में पुरस्कार बाद की किसी तिथि में घोषित किया जाएगा.

  • बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेताओं की पूरी सूची, उनकी भाषा, कृति सहित
  • असमिया में कहानी संकलन 'मिलि, अमिया अरु एखोन नदी' के लिए स्विमिम नसरीन
  • बाङ्ला में समग्र योगदान के लिए नबनीता देबसेन
  • बोडो में लोक-कथा 'सोलोबाथा खावनासोंग दे' के लिए लख्मीनाथ ब्रह्म
  • डोगरी में कविता संकलन 'लरजां' के लिए विजय शर्मा
  • अंग्रेजी में इतिहास 'इंडिया थ्रू आर्केलोजी: एक्सवेटिंग हिस्ट्री' के लिए देविका कारिअपा
  • गुजराती में समग्र योगदान के लिए कुमारपाल देसाई
  • हिंदी में कहानी संकलन 'काचू की टोपी' के लिए गोविंद शर्मा
  • कन्नड में उपन्यास 'काडु कानासिना बीडिगे' के लिए चंद्रकांथ करादल्लि
  • कश्मीरी में कविता संकलन 'शुरिन हुंद नाजी' के लिए नाजी मुनव्वर
  • कोंकणी में कहानी संकलन 'चिटकुल्या चिंकीचें विशाल विश्व' के लिए राजश्री बंदोदकर कारपुरकर
  • मलयाळम् में समग्र योगदान के लिए मलयथ अप्पुन्नी
  • मणिपुरी में नाटक 'थवायशींगी थवाय' के लिए आर. के. सणहणबी चणु
  • मराठी में उपन्यास 'जंगल खाजिन्याचा शोध' के लिए सलीम सरदार मुल्ला
  • नेपाली में कविता संकलन 'चराको चिरबिर भूराको किरकिर' के लिए भाबिलाल लामिछाने
  • ओड़िया में समग्र योगदान के लिए बीरेन्द्र कुमार सामंतराय
  • पंजाबी में उपन्यास 'एलियंस दी धरती ते' के लिए पवन हरचांदपुरी
  • संस्कृत में कविता संकलन 'चित्वा तृणं तृणम्' के लिए संजय चौबे
  • संताली में कविता संकलन 'झारूम झाः' के लिए लक्ष्मण चंद्र सारेन
  • सिंधी में समग्र योगदान के लिए वीना शृंगी
  • तमिल में समग्र योगदान के लिए देवी नचिअप्पन 'देइवनइ'
  • तेलुगु में कहानी संकलन 'थाथा माता वर्राल मोटा' के लिए बेलागम भीमेश्वर राव
  • उर्दू में कहानी संकलन 'साइंस के दिलचस्प मज़ामीन' के लिए मोहम्मद खलील
साहित्य अकादमी ने बाल साहित्य पुरस्कार 2019 की घोषणा कर दी है. विजेताओं में बांग्ला की चर्चित लेखिका नबनीता देबसेन के साथ हिंदी के गोविंद शर्मा शामिल हैं.अकादमी के अध्यक्ष प्रो. चंद्रशेखर कम्बार की अध्यक्षता में अकादमी के कार्यकारी मंडल की अगरतला में हुई बैठक में यह फैसला किया गया. इस बैठक में 22 लेखकों को साहित्य अकादमी बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के लिए अनुमोदित किया गया. इन पुस्तकों को त्रिसदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार हेतु चुना है

अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव के मुताबिक अकादमी के नियमानुसार कार्यकारी मंडल ने निर्णायकों के बहुमत और सर्वसम्मति के आधार पर चयनित पुस्तकों को पुरस्कार के लिए संस्वीकृत किया गया है. मैथिली में पुरस्कार बाद की किसी तारीख में घोषित किया जाएगा. पुरस्कार उन्हीं पुस्तकों से संबंधित हैं, जो पुरस्कार वर्ष के तत्काल पूर्ववर्ती वर्ष के पहले के अंतिम पाँच वर्षों में अर्थात 1 जनवरी, 2013 से 31 दिसम्बर, 2017 के मध्य प्रथम बार प्रकाशित हुई हैं. साथ ही प्रारंभिक दस वर्षों के दौरान अर्थात 2010 से 2019 तक पुरस्कार बाल साहित्य को उसके समग्र योगदान के आधार पर भी किसी लेखक को दिया जा सकता है.

बाल साहित्य पुरस्कार 2019 के विजेताओं की पूरी सूची, उनकी भाषा, कृति सहित

1. असमिया में कहानी संकलन 'मिलि, अमिया अरु एखोन नदी' के लिए स्विमिम नसरीन

2. बाङ्ला में समग्र योगदान के लिए नबनीता देबसेन
बोडो में लोक-कथा 'सोलोबाथा खावनासोंग दे' के लिए लख्मीनाथ ब्रह्म.

3. डोगरी में कविता संकलन 'लरजां' के लिए विजय शर्मा
अंग्रेजी में इतिहास 'इंडिया थ्रू आर्केलोजी: एक्सवेटिंग हिस्ट्री' के लिए देविका कारिअपा.

4. गुजराती में समग्र योगदान के लिए कुमारपाल देसाई
हिंदी में कहानी संकलन 'काचू की टोपी' के लिए गोविंद शर्मा.

5. कन्नड में उपन्यास 'काडु कानासिना बीडिगे' के लिए चंद्रकांथ करादल्लि.

6. कश्मीरी में कविता संकलन 'शुरिन हुंद नाजी' के लिए नाजी मुनव्वर.

7. कोंकणी में कहानी संकलन 'चिटकुल्या चिंकीचें विशाल विश्व' के लिए राजश्री बंदोदकर कारपुरकर.

8. मलयाळम् में समग्र योगदान के लिए मलयथ अप्पुन्नी
मणिपुरी में नाटक 'थवायशींगी थवाय' के लिए आर. के. सणहणबी चणु.

9. मराठी में उपन्यास 'जंगल खाजिन्याचा शोध' के लिए सलीम सरदार मुल्ला.

10. नेपाली में कविता संकलन 'चराको चिरबिर भूराको किरकिर' के लिए भाबिलाल लामिछाने.

11. ओड़िया में समग्र योगदान के लिए बीरेन्द्र कुमार सामंतराय.

12. पंजाबी में उपन्यास 'एलियंस दी धरती ते' के लिए पवन हरचांदपुरी.

13. संस्कृत में कविता संकलन 'चित्वा तृणं तृणम्' के लिए संजय चौबे.

14. संताली में कविता संकलन 'झारूम झाः' के लिए लक्ष्मण चंद्र सारेन.

15. सिंधी में समग्र योगदान के लिए वीना शृंगी.

16. तमिळ में समग्र योगदान के लिए देवी नचिअप्पन 'देइवनइ'.

17. तेलुगु में कहानी संकलन 'थाथा माता वर्राल मोटा' के लिए बेलागम भीमेश्वर राव.

18. उर्दू में कहानी संकलन 'साइंस के दिलचस्प मज़ामीन' के लिए मोहम्मद खलील.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.