ETV Bharat / state

Sagar Murder Case: सुशील की आज होगी पेशी, पुलिस करेगी हिरासत बढ़ाने की मांग - Sushil Kumar News

सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मुख्य आरोपी सुशील कुमार की आज अदालत में पेशी (Sushil Kumar Arrest) होगी. सुशील की छह दिन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है. पुलिस उसकी रिमांड अवधि को दो से तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग करेगी.

Sagar Murder Case
सागर हत्याकांड
author img

By

Published : May 29, 2021, 10:45 AM IST

नई दिल्ली: सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मुख्य आरोपी सुशील कुमार के छह दिन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है. छह दिन की रिमांड अवधि के दौरान उसके छह साथी गिरफ्तार (Sushil Kumar Arrest) हो चुके हैं, लेकिन अभी 10 से ज्यादा आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील से अभी और पूछताछ की आवश्यकता है. इसलिए वह अदालत से उसकी रिमांड अवधि को दो से तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- पहलवान सुशील कुमार को झटका, मीडिया ट्रायल रोकने वाली याचिका HC में खारिज

जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर एवं उसके साथियों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस पिटाई का वीडियो (Sagar rana death video) भी सामने आ चुका है, जिसमें सुशील कुमार को हाथ में डंडा जबकि उसके साथी के हाथ में पिस्तौल देखी जा सकती है. इस वारदात में सागर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसके 2 साथी घायल हुए थे.

वारदात का मुख्य आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को बनाया गया है. इस वारदात में 15 से ज्यादा पहलवान शामिल थे. इस मामले में सुशील की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है.

पढ़ें- Sagar Pahalwan Murder: वीडियो के पीछे का 'काला सच', इसलिए सुशील ने करवाया था रिकॉर्ड

जांच के लिए चाहिए पुलिस हिरासत

पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि सुशील की निशानदेही पर अभी उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी करनी है. हाल में गिरफ्तार किए गए उसके साथियों के सामने बिठा कर सुशील से पूछताछ करनी है. इसके अलावा उन लोगों को भी अभी तलाशा जाना है, जिन्होंने फरारी के दौरान सुशील की मदद की थी.

इसलिए अदालत के समक्ष सुशील को पेश करते हुए पुलिस उसकी रिमांड अवधि को बढ़ाने की मांग करेगी. सूत्रों की मानें तो दो से तीन दिन की पुलिस हिरासत मांगी जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि अदालत से उन्हें सुशील की रिमांड मिलेगी ताकि वह उसके अपराध को लेकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं जानकारी जुटा सकें.

पढ़ें- मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की होनी चाहिए सजा, तभी मेरे बेटे को मिलेगा इंसाफ

अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें से प्रिंस नामक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, जबकि सुशील और अजय को मुंडका के पास से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

इसके बाद चार आरोपियों को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने रोहित जबकि शुक्रवार को विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब भी 10 से ज्यादा आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

नई दिल्ली: सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मुख्य आरोपी सुशील कुमार के छह दिन की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है. छह दिन की रिमांड अवधि के दौरान उसके छह साथी गिरफ्तार (Sushil Kumar Arrest) हो चुके हैं, लेकिन अभी 10 से ज्यादा आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशील से अभी और पूछताछ की आवश्यकता है. इसलिए वह अदालत से उसकी रिमांड अवधि को दो से तीन दिन के लिए बढ़ाने की मांग करेंगे.

पढ़ें- पहलवान सुशील कुमार को झटका, मीडिया ट्रायल रोकने वाली याचिका HC में खारिज

जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई की देर रात छत्रसाल स्टेडियम में सागर एवं उसके साथियों की बेरहमी से पिटाई की गई थी. इस पिटाई का वीडियो (Sagar rana death video) भी सामने आ चुका है, जिसमें सुशील कुमार को हाथ में डंडा जबकि उसके साथी के हाथ में पिस्तौल देखी जा सकती है. इस वारदात में सागर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी, जबकि उसके 2 साथी घायल हुए थे.

वारदात का मुख्य आरोपी दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार (Sushil Kumar) को बनाया गया है. इस वारदात में 15 से ज्यादा पहलवान शामिल थे. इस मामले में सुशील की गिरफ्तारी के बाद अदालत ने उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा था, जिसकी अवधि आज समाप्त हो रही है.

पढ़ें- Sagar Pahalwan Murder: वीडियो के पीछे का 'काला सच', इसलिए सुशील ने करवाया था रिकॉर्ड

जांच के लिए चाहिए पुलिस हिरासत

पुलिस (Delhi Police) का कहना है कि सुशील की निशानदेही पर अभी उसके कुछ साथियों की गिरफ्तारी करनी है. हाल में गिरफ्तार किए गए उसके साथियों के सामने बिठा कर सुशील से पूछताछ करनी है. इसके अलावा उन लोगों को भी अभी तलाशा जाना है, जिन्होंने फरारी के दौरान सुशील की मदद की थी.

इसलिए अदालत के समक्ष सुशील को पेश करते हुए पुलिस उसकी रिमांड अवधि को बढ़ाने की मांग करेगी. सूत्रों की मानें तो दो से तीन दिन की पुलिस हिरासत मांगी जाएगी. पुलिस को उम्मीद है कि अदालत से उन्हें सुशील की रिमांड मिलेगी ताकि वह उसके अपराध को लेकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एवं जानकारी जुटा सकें.

पढ़ें- मृतक सागर की मां बोली- सुशील को फांसी की होनी चाहिए सजा, तभी मेरे बेटे को मिलेगा इंसाफ

अभी तक 9 आरोपी गिरफ्तार

सागर हत्याकांड (Sagar Murder Case) के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा अब तक कुल 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनमें से प्रिंस नामक आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था, जबकि सुशील और अजय को मुंडका के पास से स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.

इसके बाद चार आरोपियों को रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया था. वहीं गुरुवार को पुलिस ने रोहित जबकि शुक्रवार को विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब भी 10 से ज्यादा आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.