ETV Bharat / state

दिल्ली में रूसी महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़, लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई वारदात - Russian YouTuber harassed case

Russian YouTuber Harassed: दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में रूसी महिला यूट्यूबर से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. रूसी महिला का कोको इन इंडिया नाम से एक चैनल भी है. जिस दिन यह घटना हुई, कोको अपने चैनल से लाइव कर रही थी.

दिल्ली में रूसी महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़
दिल्ली में रूसी महिला यूट्यूबर से छेड़छाड़
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रोजाना हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी आते हैं. इस दौरान विदेशी पर्यटक अलग-अलग मार्केट और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करते हैं. वहीं, कुछ विदेशी यूट्यूबर और ब्लॉगर मार्केट में अलग-अलग जगहों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक रूसी यूट्यूबर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. रूसी महिला यूट्यूबर सरोजनी नगर मार्केट में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. उस युवक की सारी हरकतें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो में कैद हो गई.

दरअसल, रूसी महिला यूट्यूबर सरोजिनी मार्केट में ब्लॉक बनाने के लिए गई थी. इस दौरान वह मार्केट में घूम रही थी और अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी. इस दौरान पीछे से एक युवक लड़की के साथ चलने लगा. फिर कहने लगा कि वह रोजाना उनके वीडियो को देखता है यह सुनकर पहले तो यूट्यूब पर खुश हुई. लेकिन अगले ही पल वह उसे बदतमीजी करने पर उतर आया.

युवक ने महिला यूट्यूबर से कहा कि आप बहुत अच्छी हो मैं आपके वीडियो देखता हूं, मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. रूसी लड़की ने कहा कि आप मुझसे दोस्ती क्यों करना चाहते हैं, तो उसने जवाब दिया कि आप अच्छी लगती है. आगे वीडियो में रूसी यूट्यूबर ने कहा कि अभी मेरे पहले से ही बहुत सारे दोस्त हैं. मैं नया दोस्त नहीं बनाना चाहता, तो युवक ने कहा कि मुझे अपना दोस्त बना लीजिए. लड़की ने कहा कि आप इंडियन से दोस्ती कीजिए, तो उसने कहा कि मुझे आप अच्छी लगती हैं.

कौन है रूसी महिला?: रूसी लड़की का इंस्टाग्राम पर Koko in India नाम से भी एक चैनल है. यूट्यूबर कोको ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, वह इंडियन लड़कियों से ऊब गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोको को हिंदी अच्छे से आती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रूसी यूट्यूबर ने जैसे ही वीडियो शेयर किया उसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, इसके बाद युवक ने महिला से माफी भी मांगी है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रोजाना हजारों की संख्या में विदेशी सैलानी आते हैं. इस दौरान विदेशी पर्यटक अलग-अलग मार्केट और ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार करते हैं. वहीं, कुछ विदेशी यूट्यूबर और ब्लॉगर मार्केट में अलग-अलग जगहों पर वीडियो बनाते नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक रूसी यूट्यूबर से बदसलूकी का मामला सामने आया है. रूसी महिला यूट्यूबर सरोजनी नगर मार्केट में लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी, तभी पीछे से आए एक युवक ने अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. उस युवक की सारी हरकतें लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वीडियो में कैद हो गई.

दरअसल, रूसी महिला यूट्यूबर सरोजिनी मार्केट में ब्लॉक बनाने के लिए गई थी. इस दौरान वह मार्केट में घूम रही थी और अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी. इस दौरान पीछे से एक युवक लड़की के साथ चलने लगा. फिर कहने लगा कि वह रोजाना उनके वीडियो को देखता है यह सुनकर पहले तो यूट्यूब पर खुश हुई. लेकिन अगले ही पल वह उसे बदतमीजी करने पर उतर आया.

युवक ने महिला यूट्यूबर से कहा कि आप बहुत अच्छी हो मैं आपके वीडियो देखता हूं, मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं. रूसी लड़की ने कहा कि आप मुझसे दोस्ती क्यों करना चाहते हैं, तो उसने जवाब दिया कि आप अच्छी लगती है. आगे वीडियो में रूसी यूट्यूबर ने कहा कि अभी मेरे पहले से ही बहुत सारे दोस्त हैं. मैं नया दोस्त नहीं बनाना चाहता, तो युवक ने कहा कि मुझे अपना दोस्त बना लीजिए. लड़की ने कहा कि आप इंडियन से दोस्ती कीजिए, तो उसने कहा कि मुझे आप अच्छी लगती हैं.

कौन है रूसी महिला?: रूसी लड़की का इंस्टाग्राम पर Koko in India नाम से भी एक चैनल है. यूट्यूबर कोको ने अपने इंस्टा पर इस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में युवक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, वह इंडियन लड़कियों से ऊब गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोको को हिंदी अच्छे से आती है. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रूसी यूट्यूबर ने जैसे ही वीडियो शेयर किया उसके बाद से लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, इसके बाद युवक ने महिला से माफी भी मांगी है.

Last Updated : Oct 20, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.