नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे एक बदमाश को रेलवे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ उसके कब्जे से चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ निवासी नदीम के रूप में की गई है. आरोपी ड्रग एडिक्ट है और नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए मोबाइल फोन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था.
नई दिल्ली रेलवे पुलिस एडिशनल डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि 18 अप्रैल को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुलिसकर्मी अजमेरी गेट की तरफ ड्यूटी पर थे. पुलिसकर्मी सामान्य कार पार्किंग की तरफ गश्त कर रहे थे. उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति दौड़ते हुए एक अन्य व्यक्ति का पीछा कर रहा है और चोर-चोर की आवाज लगा रहा था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने भाग रहे युवक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसी बीच शिकायतकर्ता भी वहां पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल फोन उनका है, जो यह उनसे छीनकर भागा था.
इसे भी पढ़ें: Missing Child in Delhi: PCR टीम ने लापता तीन बच्चों को ढूंढ़कर माता-पिता को सौंपा
गिरफ्तार आरोपी से जब मोबाइल के मालिकाना हक के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से चार अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पूछताछ करने पर उसकी पहचान नदीम के रूप में हुई. फिलहाल इस संबंध में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ चोरी की धारा में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
AATS ने एक सेंधमार को किया गिरफ्तार
साउथ दिल्ली जिला की AATS टीम ने घर से सेंधमारी के मामले में एक चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी का एप्पल मैकबुक, 4 मोबाइल फोन, एक बैग, अपराध में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेखावत हुसैन के रूप में की गई है. आरोपी मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसके ऊपर पहले से ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें: Crime in Delhi: सब्जी मंडी पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार