ETV Bharat / state

गुलाबों की खुशबू से महक रहा है RGSS अस्पताल, मरीजों में हो रहा नई ऊर्जा का संचार - डॉ छवि गुप्ता RGSS अस्पताल

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गुलाबों का बेहद खूबसूरत बगीचा है. प्रशासन का कहना है कि खूबसूरत फूलों के रंग और खुशबू, मरीज के मस्तिष्क में ऐसे हॉर्मोन्स का रिसाव करते हैं, जिनसे मरीज खुश और उत्साहित होता है. इससे मरीज की जल्दी रिकवरी में मदद मिलती है.

rose garden RGSS Hospital
गुलाबों की खुशबू से महक रहा है RGSS अस्पताल
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली का राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आजकल गुलाबों की खुशबू से महक रहा है. अस्पताल परिसर में करीब तीन हजार स्क्वायर फीट में गुलाब लगाए गए हैं. रंग-बिरंगे खूबसूरत गुलाब. जो हर आने-जाने वाले को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

गुलाबों की खुशबू से महक रहा है RGSS अस्पताल

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इमरजेंसी के ठीक बगल में गुलाबों का बगीचा है. जिसमें लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, नारंगी और ना जाने कितने रंगों के गुलाब हैं. यही नहीं अगर आपने अभी तक काला गुलाब नहीं देखा, तो वो भी आप यहां देख सकते हैं.

हड्डियों की खाद से लहलहाता है बगीचा

अस्पताल की प्रवक्ता डॉ छवि गुप्ता बताती हैं कि इस गार्डन के लिए सितंबर महीने से ही काम शुरू हो जाता है. पहले पुराने पौधों की छंटाई की जाती है, इसके बाद गुड़ाई की जाती है और खाद डाली जाती है. डॉ छवि ने बताया कि फूलों की बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें हड्डियों से बनी खाद का भी प्रयोग किया जाता है.

अस्पताल में बनती है खाद

अस्पताल के हॉर्टिकल्टर विभाग का काम देख रहे उमेद बताते हैं कि रोज गार्डन के लिए अस्पताल में ही खाद बनाई जाती है. इसके लिए अस्पताल में ही तीन कम्पोस्ट पिट बनाए गए हैं. इनमें अस्पताल के पौधों से गिरी पत्तियों को इकट्ठा किया जाता है. जब पिट भर जाता है, तो इसमें केंचुए छोड़े जाते हैं. इसके करीब नौ महीने बाद खाद बनकर तैयार हो जाती है.

प्रशासन का कहना है कि गुलाबों से सजा ये गार्डन ना सिर्फ अस्पताल को खूबसूरत बनाता है, बल्कि मरीजों को मानसिक शांति भी देता है. खूबसूरत फूलों के रंग और खुशबू, मरीज के मस्तिष्क में ऐसे हॉर्मोन्स का रिसाव करते हैं, जिनसे मरीज खुश और उत्साहित होता है. इससे मरीज की जल्दी रिकवरी में मदद मिलती है.

नई दिल्ली: दिल्ली का राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल आजकल गुलाबों की खुशबू से महक रहा है. अस्पताल परिसर में करीब तीन हजार स्क्वायर फीट में गुलाब लगाए गए हैं. रंग-बिरंगे खूबसूरत गुलाब. जो हर आने-जाने वाले को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

गुलाबों की खुशबू से महक रहा है RGSS अस्पताल

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के इमरजेंसी के ठीक बगल में गुलाबों का बगीचा है. जिसमें लाल, पीला, गुलाबी, सफेद, नारंगी और ना जाने कितने रंगों के गुलाब हैं. यही नहीं अगर आपने अभी तक काला गुलाब नहीं देखा, तो वो भी आप यहां देख सकते हैं.

हड्डियों की खाद से लहलहाता है बगीचा

अस्पताल की प्रवक्ता डॉ छवि गुप्ता बताती हैं कि इस गार्डन के लिए सितंबर महीने से ही काम शुरू हो जाता है. पहले पुराने पौधों की छंटाई की जाती है, इसके बाद गुड़ाई की जाती है और खाद डाली जाती है. डॉ छवि ने बताया कि फूलों की बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें हड्डियों से बनी खाद का भी प्रयोग किया जाता है.

अस्पताल में बनती है खाद

अस्पताल के हॉर्टिकल्टर विभाग का काम देख रहे उमेद बताते हैं कि रोज गार्डन के लिए अस्पताल में ही खाद बनाई जाती है. इसके लिए अस्पताल में ही तीन कम्पोस्ट पिट बनाए गए हैं. इनमें अस्पताल के पौधों से गिरी पत्तियों को इकट्ठा किया जाता है. जब पिट भर जाता है, तो इसमें केंचुए छोड़े जाते हैं. इसके करीब नौ महीने बाद खाद बनकर तैयार हो जाती है.

प्रशासन का कहना है कि गुलाबों से सजा ये गार्डन ना सिर्फ अस्पताल को खूबसूरत बनाता है, बल्कि मरीजों को मानसिक शांति भी देता है. खूबसूरत फूलों के रंग और खुशबू, मरीज के मस्तिष्क में ऐसे हॉर्मोन्स का रिसाव करते हैं, जिनसे मरीज खुश और उत्साहित होता है. इससे मरीज की जल्दी रिकवरी में मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.