नई दिल्ली: दिल्ली के अंदर एकीकृत हो चुकी एमसीडी एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल, एमसीडी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक हिंदू राव अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर की बिल्डिंग के बाहर की तरफ रूफ का हिस्सा अचानक से टूट कर नीचे गिर गया.
यह भी पढ़ें: नोएडा में ड्रेनेज मरम्मत के दौरान गिरी दीवार, 4 की मौत, 9 को सुरक्षित मलबे से निकाला गया
दिल्ली एमसीडी के हिंदू राव अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की रूफ का एक बड़ा हिस्सा बारिश के चलते कमजोर होने के कारण शाम तकरीबन 3:45 बजे से 4 बजे के बीच भरभरा कर नीचे खड़ी गाड़ियों के ऊपर गिर गया.
हालांकि, राहत की बात है कि उस समय वहां पर कोई भी शख्स नहीं था. इसलिए किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन वहां पर खड़ी गाड़ियां और दुपहिया वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद इस पूरे हादसे की तस्वीरें काफी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली की एकीकृत हो चुकी एमसीडी के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर पिछले कई सालों से लगातार सवाल उठ रहे हैं. हर साल बरसात के समय इन अस्पतालों में कोई ना कोई छोटा-मोटा हादसा होता ही रहता है. वहीं, कुछ दिन पहले ही हिंदू राव अस्पताल के अंदर मेटरनिटी वार्ड की इमारत का बाहर की तरफ एक छोटा सा हिस्सा भरभरा कर अपने आप बरसात की वजह से गिर गया था.
दिल्ली की एकीकृत एमसीडी के अंतर्गत छोटे-बड़े लगभग 10 अस्पताल आते हैं. इन सभी अस्पतालों के इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरीके से सवालों के घेरे में है. इन सभी अस्पतालों की जो इमारतें हैं वह भी काफी खस्ताहाल हो चुकी हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप