नोएडा: नोएडा के थाना फेस 1 पुलिस ने सुनसान इलाके में रहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट और चोरी के करीब 12 मोबाइल, अपराध के दौरान प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तारी के बाद इन चारों ने खुलासा किया है कि वह नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों की पहचान गौतम चौधरी, रतन चौधरी, विशाल और राजकमल महतो के रूप में हुई है. सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और एनसीआर क्षेत्र में किराए का मकान लेकर रहते हैं. गिरफ्तार आरोपियों में गौतम चौधरी गैंग का लीडर है, जो पूर्व में चार बार जेल जा चुका है. वहीं विशाल और दो अन्य साथी भी पूर्व में जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तारी के संबंध में थाना फेस वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी राह चलते लोगों के मोबाइल छींनते और मौका देखकर चोरी कर भाग जाते थे. वहीं चोरी के मोबाइल को राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बात कर बेच देते थे. मोबाइल हजार से लेकर 2000 के बीच में बेचा जाता है. फिलहाल चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का खुलासा हो सके.