नई दिल्लीः देश की राजधानी में ही हुक्मरानों को व्यवस्था की खोट नहीं दिखाई दे रही है. हरि नगर में छह माह पहले खोदी गई सड़क बारिश आ जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं कराई गई और आम लोगों को मुसीबत में धकेल दिया गया. अब लोगों के लिए हरि नगर का सफर मुश्किल सफर बन गया है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के किशनगढ़ गांव में सड़क पर बह रहे गंदे पानी से लोग परेशान
स्थानीय लोगों ने बताया कि हरि नगर घंटाघर से हरि नगर डिपो जेल रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का आधा से अधिक हिस्सा खोद दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर दिल्ली जल बोर्ड ने पाइप लाइन बिछवाया है, लेकिन पाइप लाइन बिछवाने के लिए खोदी गई सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया. इसकी वजह से बारिश से पहले जहां धूल उड़ने से लोग परेशान थे. अब बरसात में यह धूल कीचड़ का सबब बन गई है. इसके अलावा गड्ढों में पानी भरने से लोग गिर रहे हैं.
धंस गई सड़कः स्थानीय लोगों ने बताया कि पास ही में सरकारी दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल है, जहां काफी संख्या में लोग आते हैं. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर काफी ट्रैफिक भी रहता है. फिर भी सड़क दुरुस्त नहीं कराई गई. इससे लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. सोमवार को बरसात के बाद तो घंटाघर के मुख्य चौक पर काफी बड़े हिस्से में सड़क धंस गई थी, जहां सुरक्षा घेरा तो बना दिया गया लेकिन अभी सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है.
हादसे का खतराः यहां से चलने वाले ऑटो चालकों का कहना है कि काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय आरडब्ल्यूए से जुड़े सदस्यों का कहना है. इस संबंध में जब अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तो फंड ही नहीं है, ऐसे में फिलहाल इस सड़क के बनने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. इधर बारिश में खस्ताहाल सड़क पर जलभराव के कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई है.