नई दिल्ली: स्टार्टअप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को लोधी रोड स्थित एक होटल में राइजर एक्सीलरेटर कंपनी को लांच किया गया. बता दें कि 35 युवा उद्यमियों ने मिलकर इस कंपनी को बनाया है. इस कंपनी का उद्देश्य स्टार्टअप कंपनियों को इंफ्रास्ट्रक्चर नॉलेज और फाइनेंस में मदद करना है.
बता दें कि रजटैक्स लिमिटेड कंपनी वर्ष 2019-20 में 200 स्टार्टअप कंपनियों को 10 से 50 लाख तक की फाइनेंसियल मदद करेगी. राइट ए लेटर कंपनी के डायरेक्टर ऑपरेशन एंड स्ट्रेटजी मैनेजमेंट के अध्यक्ष अजय कपूर का कहना है कि आप लोग वेबसाइट पर अपना स्टार्टअप का प्रपोजल भेज सकते हैं. जिन्हें शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा और उसमें हम निवेश करेंगे
उन्होंने कहा कि उन्हें टेक्नोलॉजी और स्किल में भी मदद की जाएगी. साथ ही हम सभी सेक्टर में स्टार्टअप को बढ़ावा दे रहे हैं. इस तरह 2025 तक यह देश जीडीपी में तीन लाख करोड़ को जोड़ने के लिए निर्धारित लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहा है. इस मिशन को गति देने के लिए राय जनरेटर ने इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ हाथ मिलाया है. जिससे इस बैंड को एंटरप्रेन्योरशिप के लिए बढ़ावा दिया जाएगा.