ETV Bharat / state

चेहरे पर परेशानी-माथे पर पसीना! कुछ यूं RFID टैग के लिए भटकते दिखे ड्राइवर

कई कमर्शियल वाहन मालिकों को आरएफआईडी टैग नहीं मिल सका है और ये अभी भी इसके लिए लंबी-लंबी कतारों में लगे हुए हैं.

बिना RFID टैग के नहीं होगी दिल्ली में एंट्री!
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में 23 अगस्त से ही आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिटी) टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी, अब कमर्शियल वाहन बिना आरएफआईडी टैग के दिल्ली में एंट्री नहीं ले सकेंगे, लेकिन टैग की अनिवार्यता लागू होने के बावजूद अब भी कई कमर्शियल वाहन मालिकों को आरएफआईडी टैग नहीं मिल सका है और ये अभी भी इसके लिए लंबी-लंबी कतारों में हैं.

बिना RFID टैग के नहीं होगी दिल्ली में एंट्री!

दिल्ली में इसके लिए कुल 13 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की एंट्री होती है और इन्हीं जगहों पर कमर्शियल वाहन मालिकों को यह टैग दिए जा रहे हैं. इस टैग की कीमत तो महज 236 रुपये हैं, लेकिन इसे लेने की परेशानियां इससे कहीं ज्यादा हैं.

ईटीवी भारत ने की लोगों से बातचीत
नोएडा से दिल्ली के एंट्री-प्वाइंट पर ईटीवी भारत ने आरएफआईडी टैग लेने के लिए परेशान वाहन मालिकों से बातचीत की, जो लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इनमें से कई ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगे थे, लेकिन दोपहर तक उनकी बारी नहीं आ सकी थी. इनमें से कई की ये भी शिकायतें थीं कि जिस काउंटर से टैग दिया जा रहा है, वहां महज दो कंप्यूटर ही रखे हुए हैं, लेकिन उनकी तुलना में लोगों की भारी तादाद है.

RFID tag has been made mandatory in Delhi since 23 August
RFID टैग के मिले कूपन

टैग के बिना एंट्री पर जुर्माना भी लग रहा है
गौरतलब है कि बिना टैग की एंट्री न सिर्फ प्रतिबंधित है, बल्कि इस पर भारी जुर्माना भी लगना है और इधर कई वाहन मालिक इससे भी परेशान हैं कि इसके बिना उनकी गाड़ी बाहर नहीं निकल पा रही और इससे उन्हें हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि सभी वाहन मालिकों को कब तक आरएफआईडी टैग मिल पाता है और कब तक वे सुचारू रूप से अपने काम पर वापस लौट पाते हैं.

नई दिल्ली: राजधानी में 23 अगस्त से ही आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिटी) टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी, अब कमर्शियल वाहन बिना आरएफआईडी टैग के दिल्ली में एंट्री नहीं ले सकेंगे, लेकिन टैग की अनिवार्यता लागू होने के बावजूद अब भी कई कमर्शियल वाहन मालिकों को आरएफआईडी टैग नहीं मिल सका है और ये अभी भी इसके लिए लंबी-लंबी कतारों में हैं.

बिना RFID टैग के नहीं होगी दिल्ली में एंट्री!

दिल्ली में इसके लिए कुल 13 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां से दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की एंट्री होती है और इन्हीं जगहों पर कमर्शियल वाहन मालिकों को यह टैग दिए जा रहे हैं. इस टैग की कीमत तो महज 236 रुपये हैं, लेकिन इसे लेने की परेशानियां इससे कहीं ज्यादा हैं.

ईटीवी भारत ने की लोगों से बातचीत
नोएडा से दिल्ली के एंट्री-प्वाइंट पर ईटीवी भारत ने आरएफआईडी टैग लेने के लिए परेशान वाहन मालिकों से बातचीत की, जो लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इनमें से कई ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगे थे, लेकिन दोपहर तक उनकी बारी नहीं आ सकी थी. इनमें से कई की ये भी शिकायतें थीं कि जिस काउंटर से टैग दिया जा रहा है, वहां महज दो कंप्यूटर ही रखे हुए हैं, लेकिन उनकी तुलना में लोगों की भारी तादाद है.

RFID tag has been made mandatory in Delhi since 23 August
RFID टैग के मिले कूपन

टैग के बिना एंट्री पर जुर्माना भी लग रहा है
गौरतलब है कि बिना टैग की एंट्री न सिर्फ प्रतिबंधित है, बल्कि इस पर भारी जुर्माना भी लगना है और इधर कई वाहन मालिक इससे भी परेशान हैं कि इसके बिना उनकी गाड़ी बाहर नहीं निकल पा रही और इससे उन्हें हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि सभी वाहन मालिकों को कब तक आरएफआईडी टैग मिल पाता है और कब तक वे सुचारू रूप से अपने काम पर वापस लौट पाते हैं.

Intro:दिल्ली में 23 अगस्त से ही आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिटी) टैग को अनिवार्य कर दिया गया है. यानी अब कमर्शियल वाहन बिना आरएफआईडी टैग के दिल्ली में एंट्री नहीं ले सकेंगे, लेकिन टैग की अनिवार्यता लागू होने के बावजूद अब भी कई कमर्शियल वाहन मालिकों को आरएफआईडी टैग नहीं मिल सका है और ये अभी भी इसके लिए लंबी-लंबी कतारों में हैं.




Body:नई दिल्ली: दिल्ली में इसके लिए कुल 13 पॉइंट बनाए गए हैं, जहां से दिल्ली में कमर्शियल वाहनों की एंट्री होती है और इन्हीं जगहों पर कमर्शियल वाहन मालिकों को यह टैग दिए जा रहे हैं. इस टैग की कीमत तो महज 236 रुपए है, लेकिन इसे लेने की परेशानियां इससे कहीं ज्यादा हैं.

नोएडा से दिल्ली के एंट्री-प्वाइंट पर ईटीवी भारत ने आरएफआईडी टैग लेने के लिए परेशान वाहन मालिकों से बातचीत की, जो लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इनमें से कई ने बताया कि वे सुबह से ही लाइन में लगे थे, लेकिन दोपहर तक उनकी बारी नहीं आ सकी थी. इनमें से कई की ये भी शिकायतें थीं कि जिस काउंटर से टैग दिया जा रहा है, वहां महज दो कंप्यूटर ही रखे हुए हैं, लेकिन उनकी तुलना में लोगों की भारी तादाद है.


Conclusion:गौरतलब है कि बिना टैग की एंट्री न सिर्फ प्रतिबंधित है, बल्कि इस पर भारी जुर्माना भी लगना है और इधर कई वाहन मालिक इससे भी परेशान हैं कि इसके बिना उनकी गाड़ी बाहर नहीं निकल पा रही और इससे उन्हें हर दिन नुकसान झेलना पड़ रहा है. देखने वाली बात होगी कि सभी वाहन मालिकों को कब तक आरएफआईडी टैग मिल पाता है और कब तक वे सुचारू रूप से अपने काम पर वापस लौट पाते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.