ETV Bharat / state

Teachers Day 2023: सेवानिवृत शिक्षकों को उनके पुराने शिष्य किस तहर से करते हैं याद, जानिए - Happy Teachers Day 2023

तकनीक के दौर ने आज हर चीज को बदल दिया है. आजकल शिष्य अपने गुरुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हैं. 'ETV भारत' ने कुछ सेवानिवृत शिक्षकों से जानने की कोशिश कि अब उनके पुराने शिष्य किस तरह शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं जानिए....

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 5, 2023, 10:27 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 11:37 AM IST

रिटायर शिक्षकों ने अपने स्कूल के दिनों को किया याद

नई दिल्ली: भारत जैसे देश में गुरुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है. यहां तक कि उन्हें भगवान और माता-पिता से भी ऊपर का स्थान दिया गया है. ऐसे में शिक्षक दिवस भारत देश में कोई आम दिन नहीं रह जाता. देशभर में शिक्षकों और गुरुओं के प्रति अगाध आस्था है. जिसके चलते उनको बहुत सम्मान दिया जाता है और शिक्षक दिवस भारत में विशेष महत्व का दिन बन जाता है. यही वजह है कि शिक्षक दिवस पर भारत के हर छोटे-बड़े स्कूल, कोचिंग सेंटर, कॉलेज आदि के छात्र इस दिन को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी अपने गुरुओं, शिक्षकों तथा मार्गदर्शकों को याद करते हैं.

तकनीक के दौर ने आज हर चीज को बदल दिया है. आजकल शिष्य अपने गुरुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हैं. 'ETV भारत' ने कुछ सेवा निवृत शिक्षकों से जानने की कोशिश कि अब उनके पुराने शिष्य किस तरह शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं ? उनको कितने शिष्यों के मैसेज और कॉल आते हैं? या जब वह शिष्य थे, तो किस तरह से शिक्षक दिवस मानते थे? आइये जानते हैं उन्होंने क्या बताया?

टीचर्स डे विश करने का तरीका बदला: 2020 में एक प्राइवेट स्कूल से रिटायर हुई सुधा भारद्वाज ने बताया कि आज भी उनके पुराने स्टूडेंट्स उनको उतने ही उत्साह से टीचर्स डे विश करते हैं, जैसा वो पहले किया करते थे. लेकिन अब टीचर्स डे विश करने के तरीके बदल गए हैं. आजकल बच्चे फेसबुक और फ़ोन कॉल पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने बताया कि ये दिन बच्चों और टीचर्स के लिए बहुत खास होता है. उनके पुराने स्टूडेंट्स उनको शिक्षक दिवस पर छोटे छोटे सन्देश भेजते हैं. वहीं सुधा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह शिष्या थीं. तो स्कूलों में शिक्षक दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था.

अपने स्कूल के दिनों को किया याद: वहीं 2004 में दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्रधानचार्य के पद से रिटायर हुए बलदेव राज भाटिया ने बताया कि जब वह रिटायर हुए थे, उस समय सोशल मीडिया और मोबाइल का शुरूआती दौर था. लेकिन आज भी उनका कोई शिष्य मिलता है, तो अभिनन्दन करते हैं. फोन नम्बरों का आदान प्रदान होता है. इसके बाद पूर्व छात्रों ने कई बार शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. वर्तमान में उनके बहुत ही काम शिष्य हैं, जो टीचर्स डे विश करते हैं. अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए राज ने बताया कि उस समय शिक्षकों का काफी सम्मान किया जाता था. रोज़ सुबह स्कूल पहुंच कर छात्र अपने शिक्षक के पैर छुआ करते थे और आशीर्वाद लिया करते थे. इसके अलावा शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे. टीचर्स को सम्मानित किया जाता था.

शिक्षक दिवस मनाने के पीछे की कहानी: 5 सितंबर 1888 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन स्वयं एक महान शिक्षक थे. एक बार जब शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा. तो राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, तो मुझे गर्व होगा. भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था.

शिक्षक दिवस का महत्व: डॉ. राधाकृष्णनन ने अपने जीवन के 40 अहम साल एक शिक्षक के रूप में देश को दिए थे. उन्होंने हमेशा शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया. उनका कहना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने का काम करता है. व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाता है. शिष्य का जीवन संवारने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है. ऐसे में शिक्षकों की अनदेखी ठीक नहीं.

डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन की 10 खास बातें

  1. डॉ. एस. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1988 को तिरुत्तानी शहर में एक तेलुगु मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वह एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न छात्रवृत्तियाँ जीतीं. उन्होंने तिरूपति और वेल्लोर के स्कूलों में पढ़ाई की.
  2. उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उन्हें भारत में अब तक के सबसे लोकप्रिय दार्शनिकों में से एक के रूप में जाना जाता है.
  3. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, वह मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में प्रोफेसर बने और फिर मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने.
  4. उन्होंने 1962 में ब्रिटिश साम्राज्य के विश्वविद्यालयों की कांग्रेस में कलकत्ता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया.
  5. उन्हें 1930 में शिकागो विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म में हास्केल व्याख्याता नियुक्त किया गया था.
  6. 1948 में उन्हें यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. उन्हें 1954 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था.
  7. शिक्षक दिवस पहली बार 1962 में मनाया गया था जब डॉ. एस. राधाकृष्णन ने देश के राष्ट्रपति का पद संभाला था.
  8. विश्व अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की घोषणा 1994 में यूनेस्को द्वारा शिक्षकों की स्थिति के संबंध में 1966 के अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन या संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की सिफारिश पर हस्ताक्षर करने की स्मृति में मनाने के लिए की गई थी.
  9. उन्हें 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में चुना गया और 1967 तक देश की सेवा की.
  10. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें 16 अप्रैल 1975 को मद्रास में लीं.

इन देशों में 5 सितंबर को नहीं मनाते टीचर्स डे

भारत में भले ही टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता हो, लेकिन साल 1994 में यूनेस्को ने शिक्षकों के सम्मान में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाने का ऐलान किया था. रूस जैसे कई देशों का टीचर्स डे 5 अक्टूबर को ही होता है. ऑस्ट्रेलिया, चाइना, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूके, पाकिस्तान, ईरान में भी टीचर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-Teacher's Day: शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड पाने वालों की सूची जारी, जानिए, किन्हें किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड

यह भी पढ़ें- Teacher's Day पर दिल्ली की आरती कानूनगो को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023, जानिए उनके बारे में

रिटायर शिक्षकों ने अपने स्कूल के दिनों को किया याद

नई दिल्ली: भारत जैसे देश में गुरुओं को हमेशा से विशेष स्थान दिया गया है. यहां तक कि उन्हें भगवान और माता-पिता से भी ऊपर का स्थान दिया गया है. ऐसे में शिक्षक दिवस भारत देश में कोई आम दिन नहीं रह जाता. देशभर में शिक्षकों और गुरुओं के प्रति अगाध आस्था है. जिसके चलते उनको बहुत सम्मान दिया जाता है और शिक्षक दिवस भारत में विशेष महत्व का दिन बन जाता है. यही वजह है कि शिक्षक दिवस पर भारत के हर छोटे-बड़े स्कूल, कोचिंग सेंटर, कॉलेज आदि के छात्र इस दिन को विशेष बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी अपने गुरुओं, शिक्षकों तथा मार्गदर्शकों को याद करते हैं.

तकनीक के दौर ने आज हर चीज को बदल दिया है. आजकल शिष्य अपने गुरुओं को सोशल मीडिया के माध्यम से शिक्षक दिवस की शुभकामनायें देते हैं. 'ETV भारत' ने कुछ सेवा निवृत शिक्षकों से जानने की कोशिश कि अब उनके पुराने शिष्य किस तरह शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं ? उनको कितने शिष्यों के मैसेज और कॉल आते हैं? या जब वह शिष्य थे, तो किस तरह से शिक्षक दिवस मानते थे? आइये जानते हैं उन्होंने क्या बताया?

टीचर्स डे विश करने का तरीका बदला: 2020 में एक प्राइवेट स्कूल से रिटायर हुई सुधा भारद्वाज ने बताया कि आज भी उनके पुराने स्टूडेंट्स उनको उतने ही उत्साह से टीचर्स डे विश करते हैं, जैसा वो पहले किया करते थे. लेकिन अब टीचर्स डे विश करने के तरीके बदल गए हैं. आजकल बच्चे फेसबुक और फ़ोन कॉल पर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. उन्होंने बताया कि ये दिन बच्चों और टीचर्स के लिए बहुत खास होता है. उनके पुराने स्टूडेंट्स उनको शिक्षक दिवस पर छोटे छोटे सन्देश भेजते हैं. वहीं सुधा ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह शिष्या थीं. तो स्कूलों में शिक्षक दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था.

अपने स्कूल के दिनों को किया याद: वहीं 2004 में दिल्ली के सरकारी स्कूल से प्रधानचार्य के पद से रिटायर हुए बलदेव राज भाटिया ने बताया कि जब वह रिटायर हुए थे, उस समय सोशल मीडिया और मोबाइल का शुरूआती दौर था. लेकिन आज भी उनका कोई शिष्य मिलता है, तो अभिनन्दन करते हैं. फोन नम्बरों का आदान प्रदान होता है. इसके बाद पूर्व छात्रों ने कई बार शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. वर्तमान में उनके बहुत ही काम शिष्य हैं, जो टीचर्स डे विश करते हैं. अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए राज ने बताया कि उस समय शिक्षकों का काफी सम्मान किया जाता था. रोज़ सुबह स्कूल पहुंच कर छात्र अपने शिक्षक के पैर छुआ करते थे और आशीर्वाद लिया करते थे. इसके अलावा शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते थे. टीचर्स को सम्मानित किया जाता था.

शिक्षक दिवस मनाने के पीछे की कहानी: 5 सितंबर 1888 को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था. भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन स्वयं एक महान शिक्षक थे. एक बार जब शिष्यों ने मिलकर उनका जन्मदिन मनाने का सोचा. तो राधाकृष्णन ने कहा कि ‘मेरा जन्मदिन अलग से मनाने की बजाय अगर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा, तो मुझे गर्व होगा. भारत में पहली बार शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था.

शिक्षक दिवस का महत्व: डॉ. राधाकृष्णनन ने अपने जीवन के 40 अहम साल एक शिक्षक के रूप में देश को दिए थे. उन्होंने हमेशा शिक्षकों के सम्मान पर जोर दिया. उनका कहना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने का काम करता है. व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाता है. शिष्य का जीवन संवारने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है. ऐसे में शिक्षकों की अनदेखी ठीक नहीं.

डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जीवन की 10 खास बातें

  1. डॉ. एस. राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1988 को तिरुत्तानी शहर में एक तेलुगु मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. वह एक मेधावी छात्र थे और उन्होंने अपने जीवन में विभिन्न छात्रवृत्तियाँ जीतीं. उन्होंने तिरूपति और वेल्लोर के स्कूलों में पढ़ाई की.
  2. उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उन्हें भारत में अब तक के सबसे लोकप्रिय दार्शनिकों में से एक के रूप में जाना जाता है.
  3. अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, वह मद्रास प्रेसीडेंसी कॉलेज में प्रोफेसर बने और फिर मैसूर विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर बने.
  4. उन्होंने 1962 में ब्रिटिश साम्राज्य के विश्वविद्यालयों की कांग्रेस में कलकत्ता विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया.
  5. उन्हें 1930 में शिकागो विश्वविद्यालय में तुलनात्मक धर्म में हास्केल व्याख्याता नियुक्त किया गया था.
  6. 1948 में उन्हें यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. उन्हें 1954 में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. उन्हें 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया था.
  7. शिक्षक दिवस पहली बार 1962 में मनाया गया था जब डॉ. एस. राधाकृष्णन ने देश के राष्ट्रपति का पद संभाला था.
  8. विश्व अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस की घोषणा 1994 में यूनेस्को द्वारा शिक्षकों की स्थिति के संबंध में 1966 के अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन या संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की सिफारिश पर हस्ताक्षर करने की स्मृति में मनाने के लिए की गई थी.
  9. उन्हें 1962 में भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में चुना गया और 1967 तक देश की सेवा की.
  10. उन्होंने अपनी अंतिम सांसें 16 अप्रैल 1975 को मद्रास में लीं.

इन देशों में 5 सितंबर को नहीं मनाते टीचर्स डे

भारत में भले ही टीचर्स डे 5 सितंबर को मनाया जाता हो, लेकिन साल 1994 में यूनेस्को ने शिक्षकों के सम्मान में 5 अक्टूबर को टीचर्स डे मनाने का ऐलान किया था. रूस जैसे कई देशों का टीचर्स डे 5 अक्टूबर को ही होता है. ऑस्ट्रेलिया, चाइना, जर्मनी, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूके, पाकिस्तान, ईरान में भी टीचर्स डे अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें-Teacher's Day: शिक्षक दिवस पर स्टेट टीचर अवार्ड पाने वालों की सूची जारी, जानिए, किन्हें किस कैटेगरी में मिलेगा अवार्ड

यह भी पढ़ें- Teacher's Day पर दिल्ली की आरती कानूनगो को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023, जानिए उनके बारे में

Last Updated : Sep 5, 2023, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.