नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन में शुक्रवार को हुए चुनाव के परिणाम देर रात घोषित किये गए. जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के पद पर उमेश भाटी व सचिव पद पर धीरेंद्र भाटी ने जीत दर्ज की. बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से उमेश भाटी ने 715 वोट हासिल कर जीत दर्ज की है.
शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से बार एसोसिएशन में मतदान शुरू हुआ था और शाम 5:00 बजे तक मतदान चला. इसके बाद शाम 6:00 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. देर रात करीब 1 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए गए, जिनमें अध्यक्ष पद पर उमेश भाटी ने शानदार जीत दर्ज की है. अध्यक्ष पद के अन्य उम्मीदवारों में परमेंद्र भाटी को 569, मनोज भाटी को 545 वोट और अलबेल भाटी को 288 वोट मिले है.
ये भी पढ़ें : अपनी मांगों को लेकर किसानों ने अर्धनग्न होकर नोएडा अथॉरिटी पर किया प्रदर्शन
वहीं, सचिव पद के लिए भी चार प्रत्याशी मैदान में थे. सचिव के पद पर धीरेंद्र भाटी ने 757 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. दूसरे स्थान पर 666 वोट हासिल कर रजत शर्मा रहे. वहीं तीसरे स्थान पर अजीत नागर को 334 वोट मिले व 260 वोट हासिल कर उधम सिंह चौथे स्थान पर रहे. वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद के लिए बार एसोसिएशन में तीन उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से नरेंद्र कुमार ने 831 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. 720 वोटों के साथ मुकेश सेन दूसरे स्थान पर रहे. जबकि दीपक शर्मा को 440 वोट प्राप्त हुए और वह तीसरे स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब जाम में फंसकर नहीं बर्बाद होगा समय, अंडरपास बनाने के लिए टेंडर जारी