नई दिल्ली: आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस लॉकडाउन में पूरी तरह कड़ाई बरती जाएगी, लेकिन कई छूट भी दी गई है. बेवजह घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है. सिर्फ जरूरी क्षेत्र से जुड़े लोग बाहर निकल पाएंगे.
ये भी पढ़ें- केजरीवाल सरकार ने लगाया 6 दिन का लॉकडाउन
ये भी पढ़ें- दिल्ली लॉकडाउन 2021: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
इन्हें मिलेगी छूट
- सरकारी दफ्तर में आधे ही अफसर आ सकेंगे
- अस्पताल, मेडिकल स्टोर और वैक्सीन लगवाने जाने वालों को छूट मिलेगी
- रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टेशन जाने वाले लोगों को भी छूट मिलेगी
लॉकडाउन में ये रहेंगे खुले
- मेडिकल स्टोर
- पेट्रोल पंप
- पानी की सप्लाई
- कोल्ड स्टोरेज
- वेयरहाउसिंग सेवाएं
- मेट्रो
- बस सर्विस
- बैंक
- एटीएम
इन पर रहेगी पाबंदी
- निजी कार्यालयों को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा और उन्हें वर्क फ्रॉम होम ही करना होगा
- दूसरे राज्यों से आने-जाने पर रोक नहीं
- आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जारी किए जाएंगे पास
- मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पूल और सभी थियेटर्स बंद रहेंगे
- शादी में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति, इसके लिए पहले से इजाजत लेनी होगी
- रेस्त्रां को भी बंद रखा जाएगा और होम डिलीवरी की सुविधा भी फिलहाल नहीं रुकेगी
- साप्ताहिक बाजारों को भी बंद रखा जाएगा
- बिना किसी कारण के बाहर निकलने पर किया जाएगा चालान