ETV Bharat / state

AIIMS: डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के बयान का विरोध, बोले-सामने आकर माफी मांगें - Resident doctors of Delhi AIIMS

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से एलोपैथी (allopathy) और मॉडर्न मेडिसिन (Modern medicine) को लेकर की गई बयानबाजी (rhetoric) का विरोध देशभर के डॉक्टरों (doctors) ने किया है. मंगलवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स की ओर से भी काली पट्टी बांधकर इस पर विरोध जताया गया.

Resident doctors of Delhi AIIMS protest against Baba Ramdev's rhetoric
बयान का विरोध
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:53 PM IST

नई दिल्ली : बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से एक वीडियो में एलोपैथी और मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद देशभर के डॉक्टरों ने मंगलवार को ब्लैक डे प्रोटेस्ट किया. डॉक्टरों (doctors) ने बाबा के इस बयान के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताया. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स की ओर से भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया.

डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के बयान का विरोध.
बाबा को कभी भी मास्क पहने हुए नहीं देखा

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (Resident Doctors Association) के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने इस दौरान सवाल खड़े किए की कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए जहां हर कोई मास्क (mask) पहन रहा है. डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों बाबा को कभी भी मास्क पहने हुए नहीं देखा गया, जबकि देश का प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत हर कोई मास्क (mask) पहने हुए नजर आ रहा है. लोगों को भी मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है, तो ऐसे में बाबा रामदेव मास्क (mask) क्यों नहीं पहने ?

ये भी पढ़ें- NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

रेजिडेंट डॉक्टर अमनदीप ने कहा कि डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) एक दिन पीपीई किट PPE Kit) पहनकर दिखाएं, खुद मास्क (mask) नहीं पहन रहे हैं और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में वह देश की जनता से कह रहे हैं कि वैक्सीन (Vaccine) लगवाने से लोगों की मृत्यु हो रही है, डॉक्टर की जान जा रही है. ऐसे में क्या वह लोगों को कोरोना से मारना चाहते हैं, जबकि भारत सरकार लगातार कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने के लिए कह रही है, लोगों से वैक्सीन (Vaccine) लगवाए जाने की अपील की जा रही है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

लोगों में भ्रम फैला रहे हैं बाबा रामदेव

वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव (Baba Ramdev) लोगों में भ्रम फैला रहे है, गलत जानकारी दे रहे हैं. सरकार ने अभी तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. जबकि सरकार को बाबा से पूछना चाहिए कि जिन आंकड़ों का वह दावा कर रहे हैं, वह आंकड़े कहां है? बाबा रामदेव के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

बाबा रामदेव सार्वजनिक रूप से सामने आकर मांगे माफी

एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने 'बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को चुप कराओ, कोरोना से देश बचाओ' जैसे नारों के साथ अपना विरोध जताया. साथ ही मांग की बाबा अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से सामने आकर माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने बयान पर स्पष्ट रुप से माफी नहीं मांगी है, बल्कि रोजाना वह एलोपैथी और मॉडर्न मेडिसिन को लेकर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Doctor Black Day: IMA जूनियर विंग ने आरडीए को दिया समर्थन

नई दिल्ली : बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से एक वीडियो में एलोपैथी और मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद देशभर के डॉक्टरों ने मंगलवार को ब्लैक डे प्रोटेस्ट किया. डॉक्टरों (doctors) ने बाबा के इस बयान के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताया. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स की ओर से भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया.

डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के बयान का विरोध.
बाबा को कभी भी मास्क पहने हुए नहीं देखा

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (Resident Doctors Association) के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने इस दौरान सवाल खड़े किए की कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए जहां हर कोई मास्क (mask) पहन रहा है. डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों बाबा को कभी भी मास्क पहने हुए नहीं देखा गया, जबकि देश का प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत हर कोई मास्क (mask) पहने हुए नजर आ रहा है. लोगों को भी मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है, तो ऐसे में बाबा रामदेव मास्क (mask) क्यों नहीं पहने ?

ये भी पढ़ें- NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत

रेजिडेंट डॉक्टर अमनदीप ने कहा कि डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) एक दिन पीपीई किट PPE Kit) पहनकर दिखाएं, खुद मास्क (mask) नहीं पहन रहे हैं और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में वह देश की जनता से कह रहे हैं कि वैक्सीन (Vaccine) लगवाने से लोगों की मृत्यु हो रही है, डॉक्टर की जान जा रही है. ऐसे में क्या वह लोगों को कोरोना से मारना चाहते हैं, जबकि भारत सरकार लगातार कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने के लिए कह रही है, लोगों से वैक्सीन (Vaccine) लगवाए जाने की अपील की जा रही है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

लोगों में भ्रम फैला रहे हैं बाबा रामदेव

वहीं दूसरी तरफ बाबा रामदेव (Baba Ramdev) लोगों में भ्रम फैला रहे है, गलत जानकारी दे रहे हैं. सरकार ने अभी तक इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है. जबकि सरकार को बाबा से पूछना चाहिए कि जिन आंकड़ों का वह दावा कर रहे हैं, वह आंकड़े कहां है? बाबा रामदेव के खिलाफ एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- रेजीडेंट डॉक्टरों ने किया बाबा रामदेव के खिलाफ प्रदर्शन, बांधी काली पट्टी

बाबा रामदेव सार्वजनिक रूप से सामने आकर मांगे माफी

एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स ने 'बाबा रामदेव (Baba Ramdev) को चुप कराओ, कोरोना से देश बचाओ' जैसे नारों के साथ अपना विरोध जताया. साथ ही मांग की बाबा अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से सामने आकर माफी मांगे, क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने बयान पर स्पष्ट रुप से माफी नहीं मांगी है, बल्कि रोजाना वह एलोपैथी और मॉडर्न मेडिसिन को लेकर अलग-अलग बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Doctor Black Day: IMA जूनियर विंग ने आरडीए को दिया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.