नई दिल्ली: आखिरकार बर्फीली हवाओं और कोहरे से गुरुवार को दिल्ली वासियों को कुछ राहत मिली. दिनभर खिली धूप ने सर्दी कुछ कम कर दी. वहीं लोगों ने जमकर इस धूप का आनंद लिया. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिसके साथ अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पर सिमट गया.
हालांकि आने वाले दिनों में दिल्ली वासियों को तापमान फिर से परेशान कर सकता है, 25 जनवरी के बाद मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है, इसके साथ ही जो पिछले 1 हफ्ते से कोहरे की चादर देखने को मिल रही थी, गुरुवार को उससे भी कुछ राहत मिली और दिन भर अच्छी धूप ने सर्दी का एहसास कम किया.
खराब श्रेणी में बना हुआ है एयर क्वालिटी इंडेक्स
हालांकि प्रदूषण लगातार अभी भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 2.5 का स्तर 301 दर्ज किया गया, सफर इंडिया के मुताबिक शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 356 तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है.