ETV Bharat / state

दिल्ली के गांवों का होगा कायाकल्प, दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में 167 परियोजनाओं को मंजूरी - rejuvenation of villages

दिल्ली के गांवों के विकास को लेकर विकास मंत्री ने ग्राम विकास बोर्ड के साथ मीटिंग की. इसमें गांवों को शहर जैसी सुख सुविधा देने पर जोर दिया गया. मीटिंग में विकास मंत्री ने 167 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के गांवों के विकास कार्याें को गति देने को लेकर दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग हुई. यह मीटिंग दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. मीटिंग के दौरान दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 167 नई योजनाओं को मंजूरी दी. इन योजनाओं के तहत सड़कों, नालियों, जल निकायों, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा.

इनका होगा विकास : मीटिंग के दौरान तय हुआ कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 115.52 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए. इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण, तालाबों व जलाशयों का विकास, गावों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायाम शाला, लाइब्रेरी का विकास, जल निकासी संरचनाओं का निर्माण, चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य के साथ-साथ पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गांवों के लिए 235 करोड़ रुपये की 342 परियोजनाओं को मंजूरी

ग्रामीण इलाकों में मिलेगी सारी सुविधाएं: विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 115.52 करोड़ रुपए की 167 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 118 नई योजनाओं को दी मंजूरी, 242 करोड़ रुपए से होगा गांवों का विकास, पढ़ें क्या-क्या बनेगा

नई दिल्ली : दिल्ली के गांवों के विकास कार्याें को गति देने को लेकर दिल्ली सचिवालय में ग्राम विकास बोर्ड की मीटिंग हुई. यह मीटिंग दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. मीटिंग के दौरान दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 167 नई योजनाओं को मंजूरी दी. इन योजनाओं के तहत सड़कों, नालियों, जल निकायों, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा.

इनका होगा विकास : मीटिंग के दौरान तय हुआ कि दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 115.52 करोड़ रुपए के लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. बोर्ड मीटिंग के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम विकास की परियोजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिए गए. इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से दिल्ली के गांवों में संपर्क सड़कों और ग्रामीण सड़कों का निर्माण, तालाबों व जलाशयों का विकास, गावों में सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान, व्यायाम शाला, लाइब्रेरी का विकास, जल निकासी संरचनाओं का निर्माण, चौपालों, बारात घर, सामुदायिक केंद्र आदि का निर्माण और मरम्मत का कार्य के साथ-साथ पेयजल सुविधा, स्ट्रीट लाइट आदि जैसे अन्य आवश्यकता आधारित कार्य शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के गांवों के लिए 235 करोड़ रुपये की 342 परियोजनाओं को मंजूरी

ग्रामीण इलाकों में मिलेगी सारी सुविधाएं: विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने लंबित और नए प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड का गठन किया था. बैठक में दिल्ली के गांवों के विकास के लिए 115.52 करोड़ रुपए की 167 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इसके तहत दिल्ली के सभी गांवों में बेहतर सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 118 नई योजनाओं को दी मंजूरी, 242 करोड़ रुपए से होगा गांवों का विकास, पढ़ें क्या-क्या बनेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.