नई दिल्ली: मौसम खिलने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने लगा है. सोमवार को तड़के सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 230 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले में अगर इसकी तुलना की जाए तो इसे अच्छा माना जाएगा.
प्रदूषण के स्तर में आई कमी
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. जिस कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है. साथ ही हवा की गति है उसमें भी तेजी देखी जा रही है. जिससे हवा में जो प्रदूषण के कण है वह छटने लगे हैं.
क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :
क्षेत्र | AQI स्तर |
आनंद विहार | 290 |
आया नगर | 256 |
बवाना | 259 |
मथुरा रोड | 222 |
नजफगढ़ | 282 |
नॉर्थ केंपस | 190 |
पूसा | 263 |