नई दिल्ली: लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे गाजियाबाद के नए बस अड्डे और आसपास के लोगों के लिए मेट्रो का शुभ मुहर्त अभी तक नहीं निकल सका है. जी हां- सुरक्षा आयुक्त की तरफ से इस लाइन को हरी झंडी मिल चुकी है, लेकिन इसके बावजूद डीएमआरसी लगभग 15 दिन बाद भी इस लाइन को खोल नहीं सकी है. सूत्रों की माने तो इसके पीछे राजनीतिक कारण है.
जानकारी के अनुसार मेट्रो की रेड लाइन को दिलशाद गार्डन से गाजियाबाद के नए बस अड्डे तक चलाना है. ट्रॉयल पूरे होने के साथ ही सुरक्षा आयुक्त भी इस लाइन को हरी झंडी दिखा चुके हैं. इस लाइन का पहले जनवरी माह में निरीक्षण किया गया था. उस समय कुछ कमियां पाई गई थीं. इसे ठीक करने के बाद दोबारा फरवरी माह में निरीक्षण किया गया जिसके बाद सुरक्षा आयुक्त शैलेश पाठक की तरफ से इस सेक्शन पर मेट्रो चलाने की अनुमति दे दी गई थी. लेकिन इस अनुमति के बावजूद अभी तक इस सेक्शन पर मेट्रो को नहीं चलाया जा रहा है. इसके लिए डीएमआरसी अभी तारीख तय नहीं कर सकी है.
9.41 किलोमीटर लंबा बना है यह सेक्शन
जानकारी के अनुसार 25 किलोमीटर लंबी लाइन पर अभी मेट्रो की रेड लाइन चल रही है. इसमें लगभग 9.41 किलोमीटर का विस्तार कर इसे गाजियाबाद के बस अड्डे तक पहुंचाया गया है. इस पर 8 स्टेशन बनाये गए हैं. यह स्टेशन शहीद नगर, राजबाग, राजेंद्र नगर, श्याम पार्क, मोहन नगर, अर्थला, हिंडन रिवर स्टेशन और नया बस अड्डा होगा. इस सेक्शन के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो 336 किलोमीटर लंबी एवं स्टेशनों की संख्या 244 हो जाएगी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
मेट्रो में लगाये गए नई दूरी के पोस्टर
इस सेक्शन पर मेट्रो चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. मेट्रो के अंदर नए स्टेशन को लेकर पोस्टर भी चिपकाए जा चुके हैं जिसमें सभी नए स्टेशनों के नाम दर्ज हैं. इसके साथ ही कश्मीरी गेट पर बनी नई वायलेट लाइन भी इस पोस्टर में दिखाई गई है. इसमें यह दिखाया गया है कि कश्मीरी गेट से तीन लाइन होकर गुजर रही हैं.
राजनीतिक कारणों से तारीख तय नहीं
सूत्रों की माने तो अभी इसके उद्घाटन को लेकर तारीख तय करने में डीएमआरसी को समय लग रहा है. इसका प्रमुख कारण राजनीति है. दरअसल यह लाइन दिल्ली और गाजियाबाद के बीच बनी है. ऐसे में इसका उद्घाटन दिल्ली और यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाना चाहिए. लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस लाइन का समारोह भी यूपी में होगा. इसके लिए वहां के मुख्यमंत्री से समय मिलने का इंतजार किया जा रहा है. इसके साथ ही इस समारोह में प्रधानमंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)