नई दिल्ली: दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी आरिज खान को फांसी की सजा सुना दी है. इस मामले पर बीजेपी के कई नेताओं ने ट्वीट कर विपक्ष के नेताओं से माफी मांगने की मांग की है.
कोर्ट द्वारा दोषी आरिफ खान के बाद सबसे पहले प्रतिक्रिया आई केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की. जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा कि जिन नेताओं ने पुलिसकर्मियों की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठाकर आतंकियों का साथ दिया था. आज उन्हें देश से माफी मांगने होगी.
ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर: आरोपी आरिज को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर लिखा-
बाटला हाउस केस में न्यायालय के निर्णय ने आज आतंकवादियों के समर्थकों का पर्दाफाश कर दिया है. सोनिया गांधी, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एवं अन्य सभी जिन्होंने हमारे बहादुर पुलिस कर्मियों की सत्यनिष्ठा पे सवाल उठाया था, आतंकियों का साथ दिया था,आज उन्हें देश से माफी मांगनी होगी.
ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर केस : आरिज खान को फांसी, शहीद की पत्नी ने कहा- सजा से मिली राहत
केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने भी इस मामले पर एक खबर को ट्वीट कर लिखा-
जय हो.
Delhi court awards death penalty to convict Ariz Khan in 2008 Batla House encounter case.
ये भी पढ़ें- बाटला हाउस एनकाउंटर केस : कैसे, कब और क्या...?
वहीं इस मामले पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी ट्वीट कर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने पुलिसकर्मियों की शहादत का अपमान किया था.
आदेश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा-
न्यायालय के द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर के अभियुक्त आरिज खान को फांसी की सजा दिए जाने का दिल्ली के लोग स्वागत करते हैं. आज देश कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के उन नेताओं से माफी की उम्मीद करता है जिन्होंने इस एनकाउंटर को फर्जी बता कर मारे गए पुलिस कर्मियों की शहादत का अपमान किया था.