नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद पर फिर से आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल काबिज हुए हैं. भाजपा के चुनाव प्रक्रिया से हटने के कारण दोनों निर्विरोध चुने गए. भाजपा प्रत्याशी शिखा रॉय ने मेयर प्रत्याशी के रूप में अपना नाम वापस ले लिया. जिससे आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुनी गई. इसी बीच शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखें और स्थायी समिति के चुनाव कराएं.
वहीं, आम आदमी पार्टी की जीत के बाद राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा है कि आज बेहद खुशी है कि बिना लड़ाई-झगड़े के पूरा चुनाव संपन्न हुआ है. बीजेपी के पास बहुमत की संख्या नहीं थी. इसी वजह से उन्होंने एन वक्त पर अपने प्रत्याशियों के नाम वापस ले लिए. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है कि बिना लड़ाई-झगड़े का चुनाव संपन्न हुआ. हमारी पार्टी का विजन दिल्ली को साफ-सुथरा और शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना है. उसी पर हम काम करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फिर से महापौर शैली ओबरॉय और उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल को बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: भाजपा ने उम्मीदवार हटाया, शैली ओबेरॉय फिर बनीं दिल्ली की मेयर
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा पार्षद योगिता सिंह और रविंद्र सिंह ने बताया कि यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और हमने इस बार मौका आम आदमी पार्टी को दिया है, ताकि वह दिल्ली का विकास करे. दिल्ली के लिए अच्छा कार्य करें और स्टैंडिंग कमेटी के लिए हमारे पास बहुमत है. हम उस चुनाव को लड़ेंगे, लेकिन आज हमने मौका आम आदमी पार्टी को दिया है, ताकि दिल्ली का कोई काम ना रुके.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को स्टैंडिंग कमेटी का जल्दी से चुनाव करवाना चाहिए, ताकि दिल्ली के लिए और बेहतर काम किया जा सके. उन्होंने कहा कि हम लोग लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहते हैं. हम लोग दिल्ली का विकास चाहते हैं और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है. हमारे पास बहुमत की संख्या कम थी. स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होने की वजह से हमारी पार्टी ने एन वक्त पर नाम वापस ले लिया , लेकिन आने वाले समय में हम चाहेंगे कि जिस प्रकार हमने आम आदमी पार्टी को सम्मान दिया है उसी प्रकार वह भी स्टैंडिंग कमेटी के लिए हमें सम्मान दें.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवानों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, नेट बिछाकर सड़क पर की प्रैक्टिस