ETV Bharat / state

केजरीवाल सरकार राशन वितरण में ध्यान न देकर, विज्ञापनों में हैं व्यस्तः गजेंद्र यादव

दिल्ली में आधार कार्ड धारकों को राशन देने की व्यवस्था को लेकर बीजेपी नेता गजेंद्र यादव ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. यादव ने कहा केजरीवाल सरकार का ध्यान जनता पर न होते हुए सिर्फ विज्ञापनों की तरफ है. वहीं दिल्ली के उषा माता मंदिर इलाके में कांग्रेस की तरफ से राशन वितरित किया गया.

ration distribution in delhi
दिल्ली में राशन वितरण
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार नें राजधानी में बिना राशन कार्ड धारकों को राहत देने के लिए आधार कार्ड से राशन देने की योजना बनाई है, जिससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी. वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) ने व्यवस्थाओं को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर हमला बोला है. यादव का कहना है कि जनता राशन लेने के लिए सरकारी स्कूलों में ठोकरें खा रही है. ऐसे में कुछ को मिल रहा है तो कुछ लोग हफ्तों से भटकने को मजबूर हैं.

'नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम'

यादव का कहना है कि मोदी सरकार दिल्ली को पर्याप्त राशन दे रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम न किए जाने के कारण जनता को सही से राशन मिल नहीं मिल पा रहा. जिससे मारामारी के हालात बनें हुए हैं. बीजेपी नेता नें केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च करने में व्यस्त हैं. इसलिए उन्हें जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है.

गजेंद्र यादव का केजरीवाल सरकार पर निशाना

ऊषा माता मंदिर इलाके में राशन वितरण

इसी बीच दिल्ली के उषा माता मंदिर के इलाके में गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्षद प्रेरणा सिंह (Congress councilor Prerna Singh) और तरुण कुमार ने राशन किट वितरित किया. इस दौरान तरुण कुमार ने कहा कि हम सब को मिलकर गरीब परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए. वहीं कांग्रेस की निगम पार्षद प्रेरणा सिंह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता परेशान हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है.

कांग्रेस पार्षद बांटा खाना

राशन कार्ड बनवाने में दिक्कत

वहीं सरकार द्वारा राशन तो बांटे जा रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका अभी तक राशन कार्ड तक नहीं बना है. इसी कड़ी में लोग दिल्ली के एशियन मार्केट स्थित सरकारी दफ्तर में राशन कार्ड बनवाने जरूर आत हैं, लेकिन कार्ड बने बिना वापस लौट जाते हैं. लोगों ने बताया कि हम यहां राशन कार्ड बनवाने के लिए आए हैं, लेकिन यहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है रोज लौट कर चले जाते हैं.

राशन कार्ड बनवाने में दिक्कत

ये भी पढ़ेंः-Vikaspuri: फ्री राशन के लिए लोगों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार नें राजधानी में बिना राशन कार्ड धारकों को राहत देने के लिए आधार कार्ड से राशन देने की योजना बनाई है, जिससे जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी. वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गजेंद्र यादव (Gajendra Yadav) ने व्यवस्थाओं को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर हमला बोला है. यादव का कहना है कि जनता राशन लेने के लिए सरकारी स्कूलों में ठोकरें खा रही है. ऐसे में कुछ को मिल रहा है तो कुछ लोग हफ्तों से भटकने को मजबूर हैं.

'नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम'

यादव का कहना है कि मोदी सरकार दिल्ली को पर्याप्त राशन दे रही है, लेकिन केजरीवाल सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम न किए जाने के कारण जनता को सही से राशन मिल नहीं मिल पा रहा. जिससे मारामारी के हालात बनें हुए हैं. बीजेपी नेता नें केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केवल विज्ञापनों में करोड़ों रुपये खर्च करने में व्यस्त हैं. इसलिए उन्हें जनता की परेशानी नजर नहीं आ रही है.

गजेंद्र यादव का केजरीवाल सरकार पर निशाना

ऊषा माता मंदिर इलाके में राशन वितरण

इसी बीच दिल्ली के उषा माता मंदिर के इलाके में गरीब परिवारों को कांग्रेस पार्षद प्रेरणा सिंह (Congress councilor Prerna Singh) और तरुण कुमार ने राशन किट वितरित किया. इस दौरान तरुण कुमार ने कहा कि हम सब को मिलकर गरीब परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए. वहीं कांग्रेस की निगम पार्षद प्रेरणा सिंह ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता परेशान हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है.

कांग्रेस पार्षद बांटा खाना

राशन कार्ड बनवाने में दिक्कत

वहीं सरकार द्वारा राशन तो बांटे जा रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में कई लोग ऐसे भी हैं, जिनका अभी तक राशन कार्ड तक नहीं बना है. इसी कड़ी में लोग दिल्ली के एशियन मार्केट स्थित सरकारी दफ्तर में राशन कार्ड बनवाने जरूर आत हैं, लेकिन कार्ड बने बिना वापस लौट जाते हैं. लोगों ने बताया कि हम यहां राशन कार्ड बनवाने के लिए आए हैं, लेकिन यहां पर हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है रोज लौट कर चले जाते हैं.

राशन कार्ड बनवाने में दिक्कत

ये भी पढ़ेंः-Vikaspuri: फ्री राशन के लिए लोगों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार

Last Updated : Jun 19, 2021, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.