नई दिल्ली: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल परियोजना को लेकर एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि परियोजना लागत का फंड देने में सक्षम नहीं है. केंद्र सरकार दिल्ली के हिस्से का फंड जारी करें. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस आशय का पत्र केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेज दिया है.
हालांकि सराय काले खां बस अड्डा के समीप ही रैपिड रेल का स्टेशन बनना तय हुआ है, तो दिल्ली सरकार बस अड्डे के पुनर्विकास को यह मानकर अनुमति दी है कि रैपिड मेट्रो का अंडरग्राउंड स्टेशन बन रहा है. सराय काले खां अंतरराज्यीय बस अड्डे के पुनर्विकास पर जो 265 करोड़ की राशि खर्च होगी, वह दिल्ली सरकार वहन करने को तैयार है. लेकिन रैपिड रेल योजना पर फंड देने के लिए दिल्ली सरकार ने साफ इंकार कर दिया है.
रैपिड रेल को लेकर खत्म नहीं हो रहा विवाद
दिल्ली के सराय काले खां से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक चलने वाली रैपिड रेल योजना पर निर्माण कार्य शुरू होने से पहले फंड को लेकर जारी विवाद खत्म नहीं हो रहा है. कुल 83 किलोमीटर लंबे रैपिड रेल प्रोजेक्ट को पूरा होने में तकरीबन 32000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसमें से 13 किलोमीटर हिस्से का खर्च 1138 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को वहन करना है लेकिन दिल्ली सरकार यह फंड देने के लिए तैयार नहीं है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से मंत्रालय को पत्र भेजा गया और इसमें कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली सरकार के हिस्से की 1138 करोड़ रुपये की राशि देने में असमर्थ है. ऐसे में यह खर्च केंद्र सरकार उठाएं. पत्र में परिवहन विभाग की ओर से यह भी कहा गया कि परिवहन मंत्री के समक्ष जब इस प्रोजेक्ट के लिए प्रेजेंटेशन दिया गया था. उस वक्त भी सैद्धांतिक तौर पर सहमति दे दी गई थी. लेकिन कुछ शर्तों के साथ दिल्ली सरकार चाहती थी कि इस प्रोजेक्ट के पहले बड़े स्टेशन सराय काले खां को अंडरग्राउंड बनाया जाए. जबकि केंद्र सरकार का कहना है कि इससे लागत बढ़ जाएगी.
AAP सरकार नहीं दिखा रही दिलचस्पी
दिल्ली और एनसीआर के बीच की दूरी कम करने तथा सार्वजनिक परिवहन सेवा का एक और विकल्प देने के लिए रैपिड रेल प्रोजेक्ट को लेकर आम आदमी पार्टी शासित सरकार शुरू से दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जबकि उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना को मंजूरी दे चुकी है और अपने हिस्से का फंड देने के लिए भी तैयार है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण हुआ तो दिल्ली मेरठ के बीच की दूरी तय करने में 62 मिनट लगेंगे.