नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए अब दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी भी एक्टिव हो गया है. आज से दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का रेंडम कोविड टेस्ट शुरू किया गया है.
आज से यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक, दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का रेंडम कोविड टेस्ट किया जाएगा. जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उन्हें क्वारंटाइन रहना अनिवार्य होगा.