नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह समेत पांच आरोपियों को ईओडब्ल्यू हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पांचों को गिरफ्तार करने के बाद ईओडब्ल्यू ने साकेत कोर्ट में पेश किया था. सुनवाई के दौरान ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से पांचों की छह दिन की हिरासत की मांग की थी. मलविंदर सिंह और शिवेंद्र सिंह के अलावा जिन लोगों को कोर्ट ने ईओडब्ल्यू की हिरासत में भेजने का आदेश दिया, उनमें सुनील गोधवानी, कवि अरोड़ा और अनिल सक्सेना शामिल हैं.
10 अक्टूबर को किया था गिरफ्तार
मलविंदर सिंह को कल यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था. मलविंदर के भाई शिवेंद्र सिंह और तीन अन्य लोगों को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि रेलिगेयर इंटरप्राइजेज लिमिटेड की शिकायत पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
ये है आरोप
आरोप है कि रेलिगेयर कंपनी में रहते हुए शिवेंद्र सिंह ने बैंकों से 2300 करोड़ रुपए का कर्ज लिया और उस पैसे को गलत तरीके से अपनी सहायक कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया. फिर बैंक का कर्ज जानबूझकर नहीं चुकाया. जब कंपनी रेलिगेयर फिनवेस्ट की हो गई तब पूरे घोटाले का खुलासा हुआ.