नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा है कि वह दिल्ली सरकार के आधीन विभिन्न विभागों में काम कर रहे तीन लाख कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को तुरंत पक्का करें. उन्होंने कहा कि एनडीएमसी में 4500 कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने पक्का कर दिया है, जिस पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया है. बिधूड़ी ने केजरीवाल से पूछा है कि आप दिल्ली सरकार के अधीन काम कर रहे कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को कब पक्का करेंगे, ताकि हम भी आपको धन्यवाद दे सकें.
नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूरी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को याद दिलाया है कि इन कर्मचारियों को पक्का करने का वादा करके आप सत्ता में आए हैं, लेकिन अब इन कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ले रहे. यहां तक कि पिछले कई महीनों से कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दिया जा रहा. यह कांट्रैक्ट कर्मचारियों के साथ वादाखिलाफी है.
आज स्थिति यह है कि 22 हजार गेस्ट टीचर्स सरकारी स्कूलों में काम कर रहे हैं, लेकिन उनका लगातार शोषण किया जा रहा है. कई बार उन्हें नौकरी से हटा दिया जाता है. इसी तरह आंगनवाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स की स्थिति यह है कि उन्हें दिल्ली सरकार स्वयं घोषित न्यूनतम वेतन भी नहीं दे रही. जब उन्होंने अपना वेतन बढ़ाने की मांग की तो उन्हें टर्मिनेट कर दिया गया. दिल्ली जल बोर्ड में हजारों कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन्हें खुद पक्का करने का वादा करके सत्ता में आए थे, लेकिन आठ साल में एक भी कर्मचारी को पक्का नहीं किया गया. डीटीसी में ड्राइवर और कंडक्टर के रूप में काम करते हुए हजारों कर्मचारियों को वर्षों गुजर गए, लेकिन पक्का करने की मांग को लेकर वे अभी तक भटक रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चाइनीज मांझा पर डिटेल जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे दिल्ली पुलिस: हाईकोर्ट
बिधूड़ी ने कहा कि होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस, मोहल्ला क्लीनिक के अलावा डॉक्टर्स, नर्स और यहां तक कि विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर भी कॉन्ट्रैक्ट पर ही काम कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही. पिछले कई महीनों से इन कर्मचारियों को वेतन तक नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती