ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने चलाया सफाई अभियान

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन के तहत सांसद रमेश बिधूड़ी ने सफाई अभियान में भाग लिया. इस मौके पर सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और लोगों से अपील कर कहा कि प्रण लें कि अपने आस-पास प्रतिदिन सफाई करेंगे.

Ramesh Bidhuri runs cleanliness campaign on Gandhi Jayanti
रमेश बिधूड़ी सफाई अभियान
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:36 PM IST

नई दिल्लीः सांसद रमेश बिधूड़ी ने गांधी जयंती पर तुगलकाबाद स्थित वाल्मीकि मंदिर, वाल्मीकि मोहल्ला में सफाई अभियान में भाग लिया. इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया और सड़कों, गलियों में पर झाड़ू लगाई.

इस मौके पर सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. मेश बिधूड़ी ने कहा कि सफाई सिर्फ अपने घरों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति को अपने गली, मोहल्ले में सफाई करनी चाहिए. बिधूड़ी ने लोगों से अपील कर कहा कि आज गांधी जयंती पर सभी प्रण लें कि अपने आस-पास प्रतिदिन सफाई का वातावरण बनाए रखेंगे.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया संकल्प'

बिधूड़ी ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह सपना था कि भारत स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो. भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे. उनके इस सपने को पूरा करने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. पीएम ने 2014 में देश में भाजपा की सरकार बनते ही 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की.

'पीएम ने स्वच्छता के प्रति अलख जगाई'

बिधूड़ी ने कहा कि पीएम स्वयं हाथ में झाड़ू उठा सफाई कर देश के जनमानस में स्वच्छता के प्रति अलख जगाई. तब से देश में स्वच्छता रूपी अनेकों बदलाव हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से देश के लगभग 10 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए गए. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नई दिल्लीः सांसद रमेश बिधूड़ी ने गांधी जयंती पर तुगलकाबाद स्थित वाल्मीकि मंदिर, वाल्मीकि मोहल्ला में सफाई अभियान में भाग लिया. इस दौरान सांसद बिधूड़ी ने मंदिर परिसर में फैली गंदगी को साफ किया और सड़कों, गलियों में पर झाड़ू लगाई.

इस मौके पर सांसद ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. मेश बिधूड़ी ने कहा कि सफाई सिर्फ अपने घरों तक ही सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि हर व्यक्ति को अपने गली, मोहल्ले में सफाई करनी चाहिए. बिधूड़ी ने लोगों से अपील कर कहा कि आज गांधी जयंती पर सभी प्रण लें कि अपने आस-पास प्रतिदिन सफाई का वातावरण बनाए रखेंगे.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया संकल्प'

बिधूड़ी ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यह सपना था कि भारत स्वच्छता के प्रति अग्रसर हो. भारत का हर एक नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दे. उनके इस सपने को पूरा करने का संकल्प माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. पीएम ने 2014 में देश में भाजपा की सरकार बनते ही 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की.

'पीएम ने स्वच्छता के प्रति अलख जगाई'

बिधूड़ी ने कहा कि पीएम स्वयं हाथ में झाड़ू उठा सफाई कर देश के जनमानस में स्वच्छता के प्रति अलख जगाई. तब से देश में स्वच्छता रूपी अनेकों बदलाव हुए हैं, जिसमें मुख्य रूप से देश के लगभग 10 करोड़ घरों में शौचालय बनवाए गए. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.