नई दिल्ली: देश में मजदूरों के पलायन पर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को धरना दिया, तो आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया.
-
श्री@SanjayAzadSlnजी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं की भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं,राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र सरकार ने 36,367टन अनाज,1751टन दाल गरीबों के लिए दी,जिसे@ArvindKejriwalबाँट नही रहे,मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नोटंकी कर रहे हो?@BJP4Delhi
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री@SanjayAzadSlnजी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं की भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं,राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र सरकार ने 36,367टन अनाज,1751टन दाल गरीबों के लिए दी,जिसे@ArvindKejriwalबाँट नही रहे,मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नोटंकी कर रहे हो?@BJP4Delhi
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 18, 2020श्री@SanjayAzadSlnजी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं की भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं,राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र सरकार ने 36,367टन अनाज,1751टन दाल गरीबों के लिए दी,जिसे@ArvindKejriwalबाँट नही रहे,मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नोटंकी कर रहे हो?@BJP4Delhi
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 18, 2020
वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार केजरीवाल सरकार को मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार मानते हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं कि भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं, राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, केंद्र सरकार ने 36,367 टन अनाज,1751 टन दाल गरीबों के लिए दी, जिसे अरविंद केजरीवाल बांट नहीं रहे हैं. मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नौटंकी कर रहे हो?