ETV Bharat / state

मजदूरों की मजबूरी पर नौटंकी क्यों कर रहे हो संजय सिंह जी: रमेश बिधूड़ी - yashwant singh

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह जी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं कि भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं.

sanjay singh ans ramesh bidhuri
संजय सिंह और रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : May 19, 2020, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: देश में मजदूरों के पलायन पर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को धरना दिया, तो आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया.

  • श्री@SanjayAzadSlnजी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं की भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं,राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र सरकार ने 36,367टन अनाज,1751टन दाल गरीबों के लिए दी,जिसे@ArvindKejriwalबाँट नही रहे,मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नोटंकी कर रहे हो?@BJP4Delhi

    — Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार केजरीवाल सरकार को मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार मानते हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं कि भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं, राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, केंद्र सरकार ने 36,367 टन अनाज,1751 टन दाल गरीबों के लिए दी, जिसे अरविंद केजरीवाल बांट नहीं रहे हैं. मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नौटंकी कर रहे हो?

नई दिल्ली: देश में मजदूरों के पलायन पर अब राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार के खिलाफ सोमवार को धरना दिया, तो आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया.

  • श्री@SanjayAzadSlnजी मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं की भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं,राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है,केन्द्र सरकार ने 36,367टन अनाज,1751टन दाल गरीबों के लिए दी,जिसे@ArvindKejriwalबाँट नही रहे,मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नोटंकी कर रहे हो?@BJP4Delhi

    — Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता कई बार केजरीवाल सरकार को मजदूरों के पलायन का जिम्मेदार मानते हैं. इसी क्रम में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने ट्वीट कर कहा कि संजय सिंह मजदूर जाते हुए भीगी आंखों से कह रहे हैं कि भूख के कारण पलायन को मजबूर हैं, राशन देना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है, केंद्र सरकार ने 36,367 टन अनाज,1751 टन दाल गरीबों के लिए दी, जिसे अरविंद केजरीवाल बांट नहीं रहे हैं. मजदूरों की मजबूरी पर क्यों नौटंकी कर रहे हो?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.