नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university) से एफिलिएटेड रामानुजन कॉलेज (Ramanujan College) ने अपनी कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी की cutoff 99 फ़ीसदी सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है जो कि सबसे अधिक है. B.Com Honors 98.5, बीकॉम 97.5 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स 98 फ़ीसदी, BSc Honors स्टैटिसटिक्स 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस साइंस 97 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 96 फ़ीसदी कट ऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है.
दयाल सिंह कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स में 97.5 फ़ीसदी, बीकॉम 96.5 फ़ीसदी, इंग्लिश ऑनर्स 94 फ़ीसदी, पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स 95 फ़ीसदी, हिस्ट्री ऑनर्स 91 फ़ीसदी, बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स-कंप्यूटर साइंस कॉम्बिनेशन में 93 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
आर्यभट्ट कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स साइकोलॉजी 98.5 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 98 फ़ीसदी, इकोनॉमिक्स ऑनर्स 98 फ़ीसदी, बीकॉम 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 97 फ़ीसदी, बीएससी मैथमेटिक्स ऑनर्स 97 फ़ीसदी, बीए इंग्लिश ऑनर्स 96 फ़ीसदी, बीए हिस्ट्री ऑनर्स 96 फ़ीसदी और बीए हिंदी ऑनर्स 85 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है.
दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स 97.5 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स 97 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 96 फ़ीसदी, बीए प्रोग्राम पॉलिटिकल साइंस-हिस्ट्री कॉम्बिनेशन 96 फ़ीसदी कट ऑफ सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए निर्धारित की गई है.
देशबंधु कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीएससी ऑनर्स फिजिक्स 98 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स 97 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 97 फ़ीसदी, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स 96 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश 95 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है. इसके अलावा बीए कॉम्बिनेशन पाठ्यक्रम में 97 फ़ीसदी से 96 फीसदी तक का तक निर्धारित की गई है.
इसके अलावा माता सुंदरी कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम प्रोग्राम और बीए ऑनर्स साइकोलॉजी की कटऑफ 98.5 फीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स स्टैटिसटिक्स 98 फ़ीसदी, बीए पोलिटिकल साइंस, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स, बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 96 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. इसके अलावा भी कॉम्बिनेशन पाठ्यक्रमों में 95 फ़ीसदी से 97 फ़ीसदी तक का टॉप निर्धारित की गई है. जबकि महाराजा अग्रसेन कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स जर्नलिज्म, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस 98 फ़ीसदी, बीकॉम ऑनर्स 97 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिंदी 96 फ़ीसदी, इसके अलावा बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में कटऑफ 96 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
इसे भी पढ़ें: Delhi University: रामानुजन कॉलेज बीए ऑनर्स अप्लाइड साइकोलॉजी की कटऑफ 99 फ़ीसदी
इसे भी पढ़ें: आखिर कहां गुम हो जाते हैं युवा छात्र नेता, 20 साल में कैसे बदली छात्र राजनीति?
हंसराज कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीएससी ऑनर्स कंप्यूटर साइंस 100 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है, जो कि अब तक की सबसे अधिक कटऑफ है. इसके अलावा बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कट ऑफ 99.75 फ़ीसदी, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स हिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स केमिस्ट्री, बीएससी ऑनर्स इलेक्ट्रॉनिक्स, बीएससी ऑनर्स मैथमेटिक्स, बीएससी ऑनर्स ज्योग्राफी, बीएससी ऑनर्स जियोलॉजी, बीएससी ऑनर्स फिजिकल साइंस की कट ऑफ 99 फीसदी निर्धारित की गई है. सबसे कम बीए ऑनर्स संस्कृत कटऑफ 80 फ़ीसदी निर्धारित की गई है.
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आधिकारिक तौर पर कट ऑफ जारी कर दी गई है. कट ऑफ इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. वहीं पहली कट ऑफ के आधार पर 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक छात्र कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. कोविड-19 की वजह से दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी छात्र को दाखिला संबंधित या अन्य किसी कार्य से संबंधित कॉलेज आने के लिए सख्त मना किया है. बता दें कि दाखिला फीस छात्रों को ऑनलाइन ही जमा करनी होगी.