नई दिल्लीः भारत सहित दुनियाभर में रमजान का पाक महीना शुरू हो गया. रमजान के इस पाक महीने को मुकद्दस महीना कहा जाता है. इस पूरे महीने में मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग रोजा (व्रत) रखते हैं.
यह भी पढ़ेंः-रमजान में कैसी की है दुकानदारों ने तैयारी, देखें वीडियो
बता दें कि रमजान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है और भारत में मंगलवार को चांद देखने के बाद आज से रोजे की कयादत शुरू हो गई है. बता दें कि रोजे इस्लाम के अहम फर्जों में से एक हैं. रोजा हर बालिग मुसलमान पर फर्ज है.
इस पूरे महीने भर रोजा (व्रत) रखे जाते हैं और पांचों वक्त की नमाज अदा की जाती है. रोजा रखने के लिए सुबह की अजान से पहले सहरी खायी जाती है और फज्र यानी कि शाम की अजान के बाद इफ्तार की जाती है.