ETV Bharat / state

भद्रा में राखी बांधना अशुभ, 31 अगस्त को सुकर्मा योग में रक्षा बंधन मनाना रहेगा शुभ: श्रीमहंत नारायण गिरि - when to celebrate rakshabandhan

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. 31 अगस्त को सुकर्मा योग में रक्षा बंधन मनाना शुभ रहेगा

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 5:26 PM IST

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि

नई दिल्ली/गाजियाबादः रक्षाबंधन कब मनाएं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख और मुहूर्त क्या है.

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी के मुताबिक कि इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाना ही शुभ होगा. मंदिर में भी उसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यदि उस दिन भद्रा होती है तो बहनें भाई को राखी नहीं बांधती हैं क्योंकि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया है. इस कारण रक्षाबंधन कब मनाया जाए, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.

ये भी पढ़ें: August Festival 2023: इस महीने व्रत-त्योहार की भरमार, 31 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट


महंत नारायण गिरी के मुताबिक इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर हो रहा है. जिस समय से श्रावण पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है, उसी समय से ही भद्रा भी लग रही है. ऐसे में राखी बांधना शुभ नहीं होगा. भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में रात्रि 09 बजकर 01 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है, मगर आमतौर पर रात्रि में राखी नहीं बांधी जाती है.

उन्होंने बताया ऐसे में राखी बांधने का सही व शुभ दिन 31 अगस्त ही रहेगा, मगर 31 अगस्त को समय का ध्यान अवश्य रखें क्योंकि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांधना बहुत ही शुभ रहेगा क्योंकि 31 अगस्त को सुबह सुकर्मा योग भी रहेगा. सुकर्मा योग बेहद शुभ योग होता है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन, 30 या 31अगस्त? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन से पहले राखियों से सजा दिल्ली का बाजार, महिलाओं ने लगाए खूबसूरत स्टॉल

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि

नई दिल्ली/गाजियाबादः रक्षाबंधन कब मनाएं इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता और श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि रक्षाबंधन मनाने की सही तारीख और मुहूर्त क्या है.

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर महंत नारायण गिरी के मुताबिक कि इस बार रक्षाबंधन 31 अगस्त को मनाना ही शुभ होगा. मंदिर में भी उसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. यदि उस दिन भद्रा होती है तो बहनें भाई को राखी नहीं बांधती हैं क्योंकि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है. इस साल भी रक्षाबंधन के त्योहार पर भद्रा का साया है. इस कारण रक्षाबंधन कब मनाया जाए, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.

ये भी पढ़ें: August Festival 2023: इस महीने व्रत-त्योहार की भरमार, 31 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, देखें पूरी लिस्ट


महंत नारायण गिरी के मुताबिक इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट पर हो रहा है. जिस समय से श्रावण पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है, उसी समय से ही भद्रा भी लग रही है. ऐसे में राखी बांधना शुभ नहीं होगा. भद्रा सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है और यह रात 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगी. ऐसे में रात्रि 09 बजकर 01 मिनट के बाद राखी बांधी जा सकती है, मगर आमतौर पर रात्रि में राखी नहीं बांधी जाती है.

उन्होंने बताया ऐसे में राखी बांधने का सही व शुभ दिन 31 अगस्त ही रहेगा, मगर 31 अगस्त को समय का ध्यान अवश्य रखें क्योंकि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 31 अगस्त को सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी. सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक राखी बांधना बहुत ही शुभ रहेगा क्योंकि 31 अगस्त को सुबह सुकर्मा योग भी रहेगा. सुकर्मा योग बेहद शुभ योग होता है.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन को लेकर कन्फ्यूजन, 30 या 31अगस्त? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन से पहले राखियों से सजा दिल्ली का बाजार, महिलाओं ने लगाए खूबसूरत स्टॉल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.