नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से विपक्षी नेताओं की तरफ से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. जहां सत्ता पक्ष इस फैसले को ठीक बता रहा है वहीं विपक्षी नेता इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार दे रहे हैं. जदयू के राज्य सभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि वैसे तो हम आज़ादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं लेकिन आज से ही देश की बर्बादी के दिन शुरू हो गए हैं. जिस तरीके से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की गई है वह बेहद गलत है. लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. वहीं इस मामले पर राज्य सभा सांसद रंजीता यादव ने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के अध्याय में काला दिन है. किस तरीके से बिना मतलब के एक सांसद की सदस्यता रद्द की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Parineeti Raghav Roka : AAP लीडर राघव चड्ढा संग हुआ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रोका!, ये रहा सबूत
जदयू के सांसद मनोज झा ने कहा है कि आजादी के इतिहास में अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ. बीजेपी शासन के खिलाफ जो आवाज उठाता है उसको दबा दिया जा रहा है. यह लोकतंत्र का काला अध्याय है. लोकतंत्र को पैरों से कुचला जा रहा है, दबाया जा रहा है. यह कार्रवाई बिल्कुल गलत है. जिस व्यक्ति ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर आवाज उठाई उस व्यक्ति को दबाया जा रहा है. राहुल गांधी ने कुछ गलत नहीं कहा है, जिसको लेकर इतना बड़ा कदम उठाया गया है. सब कुछ बीजेपी के इशारों पर हो रहा है. यह लोकतंत्र के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी विपक्षी पार्टियों को एक होना होगा और जनता के साथ मिलकर चलना होगा. हमें समझना चाहिए कि किस तरीके से सत्ताधारी पार्टी विपक्ष को कुचलना चाहती है.
वहीं राज्यसभा सांसद रंजीता यादव ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज यह घटना राहुल गांधी के साथ हुई है, कल किसी के साथ हो सकती है. जब इतने बड़े आदमी के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है तो जब नॉर्मल आदमी सरकार के खिलाफ आवाज उठाएगा तो उसके साथ यह सत्ताधारी पार्टी क्या करेगी, पता नहीं. लेकिन जो कुछ भी हुआ है यह बिल्कुल गलत है. लोकतंत्र की हत्या है. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए. जो भी लोग इनके खिलाफ बोलते हैं उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. इसलिए सभी विपक्षी पार्टियों को एक होने की जरूरत है.