ETV Bharat / state

AAP मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण - DELHI news

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की. मरीजों ने अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 22, 2023, 10:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को पटेल नगर स्थित सरदार पटेल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर्स और स्वच्छता पर्यवेक्षक भी थे. उन्होंने अस्पताल के रख-रखाव और शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया. दरअसल, यह निरीक्षण दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई के मानकों का पालन सुनिश्चित कराना था.

प्रतिदिन लगभग 2000 मरीजों का रोजाना उपचार करने वाले 50 बेड के इस अस्पताल में 16 शौचालय हैं, जिसकी हर दो घंटे में नियमित सफाई होती है. सभी शौचालयों में व्यवस्थित नंबरिंग पाई गई. हालांकि, आवश्यकतानुसार डिस्प्ले प्लेट्स को बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं. स्वच्छता पर्यवेक्षक शौचालय निरीक्षण चार्ट में नियमित स्वच्छता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.

ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.
ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.

मंत्री राजकुमार आनंद ने भूतल पर जर्जर अवस्था में पाए गए पुराने वॉश बेसिन को बदलने को कहा गया. साथ ही मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं और दवाओं का जायजा लिया. मरीजों ने अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की.

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की.
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की.

बता दें, पटेल नगर स्थित इस अस्पताल में विभिन्न इलाकों से रोगी अपना इलाज कराने आते हैं. दवाओं के उचित प्रबंधन और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए समाज कल्याण मंत्री ने तुरंत आदेश दिए. वहीं, दंत चिकित्सा के गंभीर मामलों का इलाज निजी अस्पतालों में कराने के भी निर्देश दिए, जिसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को पटेल नगर स्थित सरदार पटेल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर्स और स्वच्छता पर्यवेक्षक भी थे. उन्होंने अस्पताल के रख-रखाव और शौचालयों की साफ-सफाई का जायजा लिया. दरअसल, यह निरीक्षण दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई के मानकों का पालन सुनिश्चित कराना था.

प्रतिदिन लगभग 2000 मरीजों का रोजाना उपचार करने वाले 50 बेड के इस अस्पताल में 16 शौचालय हैं, जिसकी हर दो घंटे में नियमित सफाई होती है. सभी शौचालयों में व्यवस्थित नंबरिंग पाई गई. हालांकि, आवश्यकतानुसार डिस्प्ले प्लेट्स को बदलने के निर्देश भी दिए गए हैं. स्वच्छता पर्यवेक्षक शौचालय निरीक्षण चार्ट में नियमित स्वच्छता मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.

ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.
ओपीडी में प्रतिदिन 1500 से 2000 मरीजों की बढ़ी संख्या के बावजूद, अस्पताल में स्वच्छता और प्रभावी प्रशासनिक प्रबंधन संतोषजनक मिला.

मंत्री राजकुमार आनंद ने भूतल पर जर्जर अवस्था में पाए गए पुराने वॉश बेसिन को बदलने को कहा गया. साथ ही मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से बातचीत की और उपलब्ध सुविधाओं और दवाओं का जायजा लिया. मरीजों ने अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की.

समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की.
समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने सरदार पटेल अस्पताल का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं और साफ-सफाई का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने इलाज करा रहे मरीजों से भी बातचीत की.

बता दें, पटेल नगर स्थित इस अस्पताल में विभिन्न इलाकों से रोगी अपना इलाज कराने आते हैं. दवाओं के उचित प्रबंधन और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए समाज कल्याण मंत्री ने तुरंत आदेश दिए. वहीं, दंत चिकित्सा के गंभीर मामलों का इलाज निजी अस्पतालों में कराने के भी निर्देश दिए, जिसका खर्च दिल्ली सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.