ETV Bharat / state

राजेंद्र पाल गौतम ने किया संस्कार आश्रम का दौरा, दिया मरम्मत करने का आदेश

महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कई दिनों से महिला बाल विकास विभाग के आश्रमों का निरीक्षण कर रहे है. सोमवार को उन्होंने दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम का निरक्षण किया. उन्होंने पाया की आश्रम के कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग की छत का पलास्टर गिर गया. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को जल्द मरम्मत करने के आदेश दिए.

rajendra pal gautam inspected sanskar ashram at dilshad garden
राजेंद्र पाल गौतम ने किया संस्कार आश्रम का दौरा,
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:22 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम, होम फॉर गर्ल्स एंड होम फॉर ब्वॉयज आदि का दौरा किया. इस दौरे में राजेंद्र पाल गौतम के साथ बहुत से अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्होंने उनके साथ पूरी जगह का निरीक्षण किया.

रख रखाव में मिली शिकायत

दौरे के समय पाया गया कि दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम के कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के रख रखाव के संबंध में काफी शिकायते मिल रही थी. शिकायत के मुताबिक, छत से प्लास्टर गिरने लगा था. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. साथ ही बाथरूम की मरम्मत करने की भी जरूरत थी. राजेंद्र पाल गौतम द्वारा तुरंत ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.


जल्द मरम्मत करने के आदेश

कैबिनेट मंत्री कई दिनों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे आश्रमों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही वे वहां की व्यवस्था का खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दो दिन पहले मैंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया था. यहां पर स्टाफ द्वारा बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन बिल्डिंग की हालत थोड़ी खराब है. इसलिए मैंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत इस कॉम्प्लेक्स में मरम्मत करने का आदेश दिया है. और जल्द ही मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम, होम फॉर गर्ल्स एंड होम फॉर ब्वॉयज आदि का दौरा किया. इस दौरे में राजेंद्र पाल गौतम के साथ बहुत से अधिकारी भी मौजूद थे. जिन्होंने उनके साथ पूरी जगह का निरीक्षण किया.

रख रखाव में मिली शिकायत

दौरे के समय पाया गया कि दिलशाद गार्डन स्थित संस्कार आश्रम के कॉम्प्लेक्स की बिल्डिंग के रख रखाव के संबंध में काफी शिकायते मिल रही थी. शिकायत के मुताबिक, छत से प्लास्टर गिरने लगा था. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. साथ ही बाथरूम की मरम्मत करने की भी जरूरत थी. राजेंद्र पाल गौतम द्वारा तुरंत ही लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए.


जल्द मरम्मत करने के आदेश

कैबिनेट मंत्री कई दिनों से महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे आश्रमों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही वे वहां की व्यवस्था का खुद संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो. कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दो दिन पहले मैंने पूरे आश्रम का निरीक्षण किया था. यहां पर स्टाफ द्वारा बच्चों का अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है, लेकिन बिल्डिंग की हालत थोड़ी खराब है. इसलिए मैंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तुरंत इस कॉम्प्लेक्स में मरम्मत करने का आदेश दिया है. और जल्द ही मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.