ETV Bharat / state

राजस्थान के किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, पहुंचे निरंकारी मैदान

किसान बिल के विरोध में राजस्थान के किसान भी उतर आए हैं. किसानों ने कृषि बिलों को केंद्र सरकार से वापस लेने की मांग की है. साथ ही कहा कि सभी राज्यों के किसान काले कानून के खिलाफ एकजुट हुए हैं.

Farmers of Rajasthan reached Nirankari Maidan
निरंकारी मैदान पहुंचे राजस्थान के किसान
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल के विरोध में अब पूरे उत्तर भारत के किसान एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के बॉर्डर पर जहां एक तरफ किसानों का जमावड़ा देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान में भी जुटना शुरू हो गए हैं.

निरंकारी मैदान पहुंचे राजस्थान के किसान.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजस्थान के किसानों ने अपनी बात रखते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से किसानों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए काले कानून को पारित किया है, वह गलत है. जब तक इस किसान विरोधी बिल को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा.

किसानों ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि किसानों को उनकी फसलों का एमएसपी मिले जो किसान का हक है.साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए किसानों की फसलों की खरीद पर नया कानून बनाया जाए, जिसमें किसानों की सहमति भी ली जाए.

कुल मिलाकर देखा जाए तो किसान बिल के विरोध में राजस्थान के किसान भी अब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों के साथ एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं.

राजस्थान से आए किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है. तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए किसान बिल के विरोध में अब पूरे उत्तर भारत के किसान एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली के बॉर्डर पर जहां एक तरफ किसानों का जमावड़ा देखने को मिल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ धीरे-धीरे किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान में भी जुटना शुरू हो गए हैं.

निरंकारी मैदान पहुंचे राजस्थान के किसान.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान राजस्थान के किसानों ने अपनी बात रखते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह से किसानों के हितों को ध्यान में ना रखते हुए काले कानून को पारित किया है, वह गलत है. जब तक इस किसान विरोधी बिल को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती तब तक हमारा विरोध इसी तरह जारी रहेगा.

किसानों ने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि किसानों को उनकी फसलों का एमएसपी मिले जो किसान का हक है.साथ ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए किसानों की फसलों की खरीद पर नया कानून बनाया जाए, जिसमें किसानों की सहमति भी ली जाए.

कुल मिलाकर देखा जाए तो किसान बिल के विरोध में राजस्थान के किसान भी अब पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों के साथ एकजुट होते हुए नजर आ रहे हैं.

राजस्थान से आए किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है. तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. हम लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.