नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में पिछले कई दिनों से लगातार हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है. सोमवार को भी मौसम में नरमी देखी गई. दिल्ली एनसीआर मंगलवार की सुबह कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसके बाद मौसम पूरी तरह से सुहावना बना हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है.
सोमवार को दिल्ली का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहा. दिल्ली के वातावरण में नमी बनी हुई है. इसलिए तापमान में भी ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है. अधिकतम तापमान 34.3 जबकि न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मंगलवार की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. नमी का स्तर 85% और हवाएं 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई है. आसमान में बादलों का डेरा बना रहेगा.
मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 63 रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. मंगलवार की एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें सुबह 6: 45 बजे तक तक अलीपुर में 81, शादीपुर 73, द्वारका 77, आईटीओ 64, श्री फोर्ट 62, मंदिर में 53, आरके पुरम 78, पंजाबी बाग 77, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 26, नेहरू नगर 67, पटपड़गंज 47, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 32, सोनिया विहार 96, जहांगीरपुरी 72, रोड 61, विवेक विहार 77, नरेला 81, बावन 78, अरविंदो मार्ग 55, पूषा 37, मुंडका 89, आनंद विहार 63, न्यू मोती बाग 61, जबकि वजीरपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स सर्वाधिक 147 और आया नगर में 102 बना हुआ है. पूरी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी तक 67 दर्ज किया गया है जो सर्वोच्च श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें : Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बूंदाबांदी, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी शुरू, मिलेगी गर्मी से राहत