ETV Bharat / state

Rain In Delhi: दिल्ली में होने लगी झमाझम बारिश, लोगों के लिए फिर बढ़ी मुसीबत

तीन दिन के बाद एक बार फिर से दिल्ली में बारिश का सिलसिला चालु हो गया है. वहीं बाढ़ से हालत अभी सुधरे नहीं है. ऐसे में बारिश ने लोगों के लिए फिर से बढ़ा दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 9:33 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है. देर शाम 6 जे दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है. दिल्ली के कनाट पैलेस इलाके में यह बारिश काफी तेज से देखी जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया था, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में शाम के वक्त से अचानक आसमान में घने और काले बादल छा गए. जिसके बाद से दिल्ली में एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत की बारिश बरसने लगी है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी देखी गई है. इतना ही नहीं दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं दूसरी तरफ अभी यमुना का जलस्तर कम हुआ ही नहीं है कि दिल्ली में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज झमाझम बारिश शुरु हो गई है. यह बारिश दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली जिला, साउथ ईस्ट जिला, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली जिला और सेंट्रल दिल्ली समेत तमाम इलाकों में देखी जा रही है. अचानक से हुई बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा है. पिछले 20-25 मिनट से लगातार झमाझम बारिश राजधानी दिल्ली में हो रही है, जिसके बाद कहीं ना कहीं लोगों के लिए एक और मुसीबत खड़ी होने वाली है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: सीएम केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी बाढ़ प्रभावित छह जिलों की जिम्मेदारी

बता दें कि तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार शाम 6 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटकर 208.17 मीटर पर आ गया था. बाढ़ का पानी दिल्ली के कई इलाकों में घुस गया है. दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी के स्मारक में यमुना का पानी घुस गया, जिससे उसके लॉन और रास्ते जलमग्न हो गए. इलाके में एक नाले से बैकफ्लो के कारण पानी स्मारक परिसर के संगमरमर के मंच के प्रवेश द्वार तक बढ़ गया, जहां महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से मौसम ने करवट लिया है. देर शाम 6 जे दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो चुकी है. दिल्ली के कनाट पैलेस इलाके में यह बारिश काफी तेज से देखी जा रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया था, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में शाम के वक्त से अचानक आसमान में घने और काले बादल छा गए. जिसके बाद से दिल्ली में एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत की बारिश बरसने लगी है.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में यमुना के बढ़ते जलस्तर की वजह से दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की समस्या भी देखी गई है. इतना ही नहीं दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. वहीं दूसरी तरफ अभी यमुना का जलस्तर कम हुआ ही नहीं है कि दिल्ली में अचानक से मौसम का मिजाज बदला और तेज झमाझम बारिश शुरु हो गई है. यह बारिश दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली जिला, साउथ ईस्ट जिला, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली जिला और सेंट्रल दिल्ली समेत तमाम इलाकों में देखी जा रही है. अचानक से हुई बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी ही पानी नजर आने लगा है. पिछले 20-25 मिनट से लगातार झमाझम बारिश राजधानी दिल्ली में हो रही है, जिसके बाद कहीं ना कहीं लोगों के लिए एक और मुसीबत खड़ी होने वाली है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Flood: सीएम केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्रियों को सौंपी बाढ़ प्रभावित छह जिलों की जिम्मेदारी

बता दें कि तीन दिन पहले 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शुक्रवार शाम 6 बजे दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटकर 208.17 मीटर पर आ गया था. बाढ़ का पानी दिल्ली के कई इलाकों में घुस गया है. दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी के स्मारक में यमुना का पानी घुस गया, जिससे उसके लॉन और रास्ते जलमग्न हो गए. इलाके में एक नाले से बैकफ्लो के कारण पानी स्मारक परिसर के संगमरमर के मंच के प्रवेश द्वार तक बढ़ गया, जहां महात्मा गांधी का अंतिम संस्कार किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Delhi flood: बाढ़ का पानी कम होने पर बढ़ सकता है मच्छर जनित बीमारियों का खतरा, बरतें ये सावधानियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.