नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना का कहर लगातार जारी है, लेकिन इस बीच लोगों पर मौसम भी सितम ढा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश का दौर दिल्ली में जारी रहेगा. इस मौसम की बारिश फ्लू और वायरल को कहीं हद तक बढ़ावा दे सकती है.
30 मार्च तक बारिश का दौर
मौसम विभाग का अनुमान है कि 29 से 30 मार्च तक मौसम का यही हाल रहने वाला है जबकि इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. वैज्ञानिकों की मानें तो ये प्री-मॉनसून बारिश है जिसपर लोकल फैक्टर्स का प्रभाव पड़ता है. इससे तापमान में भी गिरावट आएगी.
लोगों में फैल रही अफवाह
लोगों में यह अफवाह फैल रही है कि तापमान गिरने से कोरोना और ज्यादा फैलेगा. हालांकि डॉक्टर्स इस बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि वायरस को रोकने में या बढ़ने में तापमान का क्या रोल है इस पर रिसर्च हो रही है. लेकिन सच्चाई ये है कि जिन देशों में तापमान ज्यादा रहता है, वहां भी ये तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि मौसम को इसमे अभी फैक्टर नहीं माना जा रहा लेकिन लोगों से घरों में रहने की अपील जरूर की जा रही है.
इससे पहले बुधवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 1.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. आज के दिन भी यहां ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं.