ETV Bharat / state

Delhi pollution: बारिश की वजह से प्रदूषण में आई कमी, सांसो को मिली स्वच्छ हवा - दिल्ली में प्रदूषण

दिल्ली में शुक्रवार को बारिश की वजह से जहां गर्मी से राहत मिली है. वहीं प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 दर्ज किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 11:10 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है. इसे सांसो को स्वच्छ हवा मिली है. आगे भी भर सके हनुमान है जिससे राहत बरकरार रहने की उम्मीद बनी हुई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी माना जाता है, शुक्रवार को दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 104, बावना का 116 इहबास का एक्यूआई 154 दर्ज किया गया था.

जी 20 के दौरान भी खत्म हुआ था प्रदूषण
इससे पहले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश और इस बीच झमाझम वर्षा के कारण प्रदूषण पूरी तरह घुल गया था. यह राहत करीब 11 महीने बाद दिल्ली के लोगों को मिली थी. शुक्रवार को वर्षा के कारण फिर से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है.

अगले चार दिन तक राहत के आसार
दिल्ली में अगले तीन से चार दिन तक वर्षा के अनुमान है. यदि वर्षा होती है तो दिल्ली की हवा में हो रहा प्रदूषण भी धुल जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी.

इन कारणों से दिल्ली में होता है प्रदूषण
दिल्ली में सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. जगह-जगह जाम की भी स्थिति बनती है. वाहनों से निकलने वाले धुएं, औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों से निकलने वाले धुएं, विभिन्न स्थानों से उड़ने वाली धूल आदि के कारण प्रदूषण होता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पटाखों के निर्माण बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान भी बनाया जा रहा है.

शनिवार सुबह दिल्ली के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स:

स्थानएक्यूआई
अलीपुर65
शादीपुर78
डीटीयू59
आरके पुरम102
पंजाबी बाग104
आईटीओ70
रोहिणी64
वजीरपुर130
बवाना81
पूसा68
आनंद विहार85


दिल्ली में कब-कब काम हुआ प्रदूषण

तारीखएक्यूआई
10 अक्टूबर 202244
1 अगस्त 202392
18 अगस्त 2023153
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345

ये भी पढ़ेंः

यमुना का पानी पांच वर्षों में और हुआ बदतर, तेजी से बढ़ा प्रदूषण

अगर दिल्ली के प्रदूषण स्तर में नहीं हुआ सुधार तो फिर से लगाएंगे पाबंदी: गोपाल राय

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को भी झमाझम बारिश से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में पहुंच गया है. इसे सांसो को स्वच्छ हवा मिली है. आगे भी भर सके हनुमान है जिससे राहत बरकरार रहने की उम्मीद बनी हुई है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 दर्ज किया गया. शनिवार सुबह दिल्ली के अधिकतर इलाकों का एक्यूआई 100 से नीचे दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी माना जाता है, शुक्रवार को दिल्ली के आनंद विहार का एक्यूआई 104, बावना का 116 इहबास का एक्यूआई 154 दर्ज किया गया था.

जी 20 के दौरान भी खत्म हुआ था प्रदूषण
इससे पहले जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश और इस बीच झमाझम वर्षा के कारण प्रदूषण पूरी तरह घुल गया था. यह राहत करीब 11 महीने बाद दिल्ली के लोगों को मिली थी. शुक्रवार को वर्षा के कारण फिर से लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है.

अगले चार दिन तक राहत के आसार
दिल्ली में अगले तीन से चार दिन तक वर्षा के अनुमान है. यदि वर्षा होती है तो दिल्ली की हवा में हो रहा प्रदूषण भी धुल जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी.

इन कारणों से दिल्ली में होता है प्रदूषण
दिल्ली में सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. जगह-जगह जाम की भी स्थिति बनती है. वाहनों से निकलने वाले धुएं, औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों से निकलने वाले धुएं, विभिन्न स्थानों से उड़ने वाली धूल आदि के कारण प्रदूषण होता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार की ओर से पटाखों के निर्माण बिक्री पर रोक लगा दी गई है. वहीं सर्दियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए विंटर एक्शन प्लान भी बनाया जा रहा है.

शनिवार सुबह दिल्ली के इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स:

स्थानएक्यूआई
अलीपुर65
शादीपुर78
डीटीयू59
आरके पुरम102
पंजाबी बाग104
आईटीओ70
रोहिणी64
वजीरपुर130
बवाना81
पूसा68
आनंद विहार85


दिल्ली में कब-कब काम हुआ प्रदूषण

तारीखएक्यूआई
10 अक्टूबर 202244
1 अगस्त 202392
18 अगस्त 2023153
27 अगस्त 2023186
10 सितंबर 202345
11 सितंबर 202345

ये भी पढ़ेंः

यमुना का पानी पांच वर्षों में और हुआ बदतर, तेजी से बढ़ा प्रदूषण

अगर दिल्ली के प्रदूषण स्तर में नहीं हुआ सुधार तो फिर से लगाएंगे पाबंदी: गोपाल राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.