ETV Bharat / state

दिवाली-छठ की भीड़ के लिए रेलवे के फुल-प्रूफ प्लान! DRM बोले- हर स्तर पर होंगे दुरुस्त इंतजाम - सुरक्षा और सहूलियत

दिवाली और छठ (Diwali and Chhath) जैसे त्योहार पर रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर यात्रियों (Passengers) की भीड़ बढ़ जाती है. ज्यादातर यात्री ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने एक विस्तृत प्लान (Detailed Plan) बनाया है. जानने के लिए पढ़िए..

Railways
Railways
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:14 AM IST

नई दिल्ली: दिवाली और छठ (Diwali and Chhath) के मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर यात्रियों (Passengers) की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे हर साल यात्रियों के रिजर्वेशन (Reservation), अतिरिक्त रेलगाड़ियां (Extra Trains), सुरक्षा और सहूलियत (Safety and Convenience) जैसे तमाम पहलुओं पर काम करती है. इस साल भी यात्रियों की संभावित संख्या के हिसाब से त्योहारों के लिए एक विस्तृत प्लान (Detailed Plan) बनाया गया है.

दिल्ली (Delhi) के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) डिंपी गर्ग (Dimpy Garg) ने ईटीवी भारत (Etv BHARAT) से खास बातचीत में इस प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रेल अधिकारी दिल्ली के तमाम बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसी को लेकर इंतजाम भी किए गए हैं. इसमें नई दिल्ली (New Delhi), पुरानी दिल्ली (Old Delhi) और आनंद विहार (Anand Vihar) के लिए खास इंतजाम किए जाने हैं.

ईटीवी भारत पर दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर मास्क न लगाने पर जुर्माने वाले नियम की अवधि 6 महीने बढ़ी

अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था

डिंपी गर्ग ने प्लान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा सिस्टम में 109 ट्रिप्स का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें 78 रेलगाड़ियां ईस्ट बाउंड (East Bound) गाड़ियां है. कुछ गाड़ियां भीड़ के हिसाब से रहती हैं जिन्हें ऐन मौके पर चलाया जाता है. उनका कहना है कि फिलहाल रिजर्व्ड गाड़ियां (Reserved Trains) ही चलाए जाने की प्लानिंग है. हालांकि, यात्रियों की सहूलियत के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है.

मिनी कंट्रोल रूम होंगे तैयार

डिंपी गर्ग बताते हैं कि रेलवे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाएगी. इसमें ऑपरेटिंग, कमर्शियल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और एसएनटी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मिनी कंट्रोल रूम में स्पेशल रेलगाड़ियों के साथ ही रेगुलर रेलगाड़ियों की भी समय सारणी लगाई जाएगी. इसके अलावा यहां पर डिवीजन के तमाम अधिकारियों के नंबरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आरपीएफ और एनडीआरएफ के भी नंबर होंगे.

ये भी पढ़ें: रेलगाड़ियों में तैनात सुरक्षाकर्मी भी बदलेंगे सिग्नेचर, जल्द सिस्टम होगा लागू

स्टेशनों पर तैनात होंगे स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर रेलवे स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर तैनात करेगी. ये ड्यूटी ऑफिसर हर पल कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे और जानकारी को संबंधित अधिकारी और विभाग तक पहुंचाएंगे. स्टेशनों पर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर हर चीज को नोट कर ड्यूटी के दौरान फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप पर डालेंगे. यह ग्रुप एडीआरएम द्वारा बनाए जाएंगे.

कोरोना संबंधित इंतजाम

डिंपी गर्ग का कहना है कि स्टेशनों पर कोरोना संबंधित तमाम नियमों और शर्तों का पालन किया जाएगा. इसमें यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना और मास्क सुनिश्चित करना ज़रूरी होगा. रेलवे अधिकारियों ने अपनी वोटिंग में साफ किया है कि एक बार प्लेटफार्म तय होने के बाद ट्रेनों का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा. भीड़भाड़ के मद्देनजर ही गाड़ी को 30 मिनट पहले प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा जिससे भगदड़ ना मचे.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम की भी तैयारी की गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त बल के साथ हर बार की तरफ यहां QRT (Quick Response Time) टीम तो होंगी ही. साथ ही सैकड़ों कैमरे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. इतना ही नहीं, दलालों पर भी रेलवे की खास नज़र होगी. इसके लिए सादा वर्दी में जवान तैनात रहेंगे.

नई दिल्ली: दिवाली और छठ (Diwali and Chhath) के मौके पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) पर यात्रियों (Passengers) की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है. इसी को देखते हुए रेलवे हर साल यात्रियों के रिजर्वेशन (Reservation), अतिरिक्त रेलगाड़ियां (Extra Trains), सुरक्षा और सहूलियत (Safety and Convenience) जैसे तमाम पहलुओं पर काम करती है. इस साल भी यात्रियों की संभावित संख्या के हिसाब से त्योहारों के लिए एक विस्तृत प्लान (Detailed Plan) बनाया गया है.

दिल्ली (Delhi) के मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) डिंपी गर्ग (Dimpy Garg) ने ईटीवी भारत (Etv BHARAT) से खास बातचीत में इस प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि किस तरह से 29 अक्टूबर से 10 नवंबर तक रेल अधिकारी दिल्ली के तमाम बड़े और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ी हुई संख्या की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इसी को लेकर इंतजाम भी किए गए हैं. इसमें नई दिल्ली (New Delhi), पुरानी दिल्ली (Old Delhi) और आनंद विहार (Anand Vihar) के लिए खास इंतजाम किए जाने हैं.

ईटीवी भारत पर दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग.

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर मास्क न लगाने पर जुर्माने वाले नियम की अवधि 6 महीने बढ़ी

अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था

डिंपी गर्ग ने प्लान के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा सिस्टम में 109 ट्रिप्स का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें 78 रेलगाड़ियां ईस्ट बाउंड (East Bound) गाड़ियां है. कुछ गाड़ियां भीड़ के हिसाब से रहती हैं जिन्हें ऐन मौके पर चलाया जाता है. उनका कहना है कि फिलहाल रिजर्व्ड गाड़ियां (Reserved Trains) ही चलाए जाने की प्लानिंग है. हालांकि, यात्रियों की सहूलियत के लिए हर ज़रूरी कदम उठाने के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है.

मिनी कंट्रोल रूम होंगे तैयार

डिंपी गर्ग बताते हैं कि रेलवे नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन पर मिनी कंट्रोल रूम बनाएगी. इसमें ऑपरेटिंग, कमर्शियल, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और एसएनटी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे. मिनी कंट्रोल रूम में स्पेशल रेलगाड़ियों के साथ ही रेगुलर रेलगाड़ियों की भी समय सारणी लगाई जाएगी. इसके अलावा यहां पर डिवीजन के तमाम अधिकारियों के नंबरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, आरपीएफ और एनडीआरएफ के भी नंबर होंगे.

ये भी पढ़ें: रेलगाड़ियों में तैनात सुरक्षाकर्मी भी बदलेंगे सिग्नेचर, जल्द सिस्टम होगा लागू

स्टेशनों पर तैनात होंगे स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर

नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और आनंद विहार स्टेशनों पर रेलवे स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर तैनात करेगी. ये ड्यूटी ऑफिसर हर पल कंट्रोल रूम के संपर्क में रहेंगे और जानकारी को संबंधित अधिकारी और विभाग तक पहुंचाएंगे. स्टेशनों पर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर हर चीज को नोट कर ड्यूटी के दौरान फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप पर डालेंगे. यह ग्रुप एडीआरएम द्वारा बनाए जाएंगे.

कोरोना संबंधित इंतजाम

डिंपी गर्ग का कहना है कि स्टेशनों पर कोरोना संबंधित तमाम नियमों और शर्तों का पालन किया जाएगा. इसमें यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना और मास्क सुनिश्चित करना ज़रूरी होगा. रेलवे अधिकारियों ने अपनी वोटिंग में साफ किया है कि एक बार प्लेटफार्म तय होने के बाद ट्रेनों का प्लेटफार्म नहीं बदला जाएगा. भीड़भाड़ के मद्देनजर ही गाड़ी को 30 मिनट पहले प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा जिससे भगदड़ ना मचे.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस

वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम की भी तैयारी की गई है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अतिरिक्त बल के साथ हर बार की तरफ यहां QRT (Quick Response Time) टीम तो होंगी ही. साथ ही सैकड़ों कैमरे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे. इतना ही नहीं, दलालों पर भी रेलवे की खास नज़र होगी. इसके लिए सादा वर्दी में जवान तैनात रहेंगे.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.