नई दिल्ली: कोलकाता से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली लगभग 10 घंटे देरी से पहुंची है. इस लंबे समय से तंग आकर यात्रियों ने कुछ ऐसा बवाल काटा कि रेलवे को अब यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने पड़ रहे हैं. मौजूदा समय में यात्रियों के एक बड़े समूह के लिए रेलवे ने साढ़े 11 बजे की एक रेलगाड़ी में दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए हैं.
दरअसल, कोलकाता से दिल्ली आ रही 12301 राजधानी एक्सप्रेस को उसके रूट पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते डायवर्ट करना पड़ा था. ये गाड़ी सुबह करीब 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है, लेकिन रूट डायवर्ट होने के चलते रात करीब नौ बजे नई दिल्ली पहुंची.
इसी गाड़ी में यात्रियों का एक बड़ा समूह सफर कर रहा था जिसे शाम को नई दिल्ली से श्री शक्ति एक्सप्रेस से वैष्णो देवी जाना था. मिली जानकारी के मुताबिक रेलगाड़ी के लेट होने के चलते यहां मुसाफिरों ने जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ें- मुंबई में पटरी से उतरी मालगाड़ी, कोई हताहत नहीं
कंट्रोल पर मिली सूचना के आधार पर रेलवे ने एहतियात बरतते हुए पहले ही साढ़े 11 बजे नई दिल्ली से वैष्णो देवी तक जाने वाली एक गाड़ी में दो को एक्स्ट्रा बोगी लगाकर यात्रियों को इसकी सूचना दे दी है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. आशंका जताई जा रही थी कि यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हंगामा कर सकते हैं. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ है.