नई दिल्ली: अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार सामने आ रही है. समझौता एक्सप्रेस को रद्द किए जाने के बाद रेलवे ने दिल्ली से अटारी तक चलने वाली समझौता लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. जिन लोगों ने इसकी टिकट खरीद ली थी, उन्हें पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा.
लिंक गाड़ी रविवार को दिल्ली से रवाना नहीं होगी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पाकिस्तान ने अटारी से लाहौर के बीच चलने वाली 14607/14608 समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली से अटारी तक चलने वाली लिंक गाड़ी को भी रद्द किया गया है. ये अटारी से लाहौर तक चलने वाली गाड़ी की ही लिंक गाड़ी है. आखरी बार यह गाड़ी शुक्रवार, 9 अगस्त को 84 यात्रियों के साथ अटारी से दिल्ली तक पहुंची थी.
रेल अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार पाकिस्तान ने सुरक्षा का हवाला देकर अपने क्रू-गार्ड को भारत भेजने से मना कर दिया था. उसके बाद फिरोजपुर मंडल से भारत का एक इंजन वाघा बॉर्डर जाकर गाड़ी लेकर आया था. उसके बाद ही समझौता एक्सप्रेस को रद्द किया गया. ऐसे में इसकी लिंक गाड़ी भी रविवार को दिल्ली से रवाना नहीं होगी.
'कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है'
बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. दिल्ली से लाहौर तक चलने वाली बस को भी इसी क्रम में रद्द किया गया है. भारत सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसको लेकर भारत सरकार फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है.