ETV Bharat / state

जी20 शिखर सम्मेलन में सफल दूरसंचार सेवाओं से रेलवे के अधिकारी गदगद, भविष्य में ऐसा आयोजन हुआ तो तैयारी रहेगी पूरी

दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रेलवे की तरफ से दूरसंचार सेवाओं की व्यवस्था की गई थी. उत्तर रेलवे के अधिकारी का कहना है कि इसकी सफलता से भविष्य में देश में इस तरह के आयोजन के लिए एक अनुभव प्राप्त हुआ है, जिससे भविष्य में भी इस तरीके से सफल आयोजन किया जा सकेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 7:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीपीओ में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रेलवे की तरफ से दूरसंचार सेवाओं की व्यवस्था की गई थी. सफल व्यवस्था के कारण रेलवे के अधिकारी गदगद हैं. अधिकारियों को कहना है कि सफल आयोजन से भविष्य में इस तरह के आयोजन को आसानी से सफल बनाया जा सकेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में रेलटेल द्वारा एकीकृत दूरसंचार व्यवस्था और साइबर सुरक्षा की सुविधा प्रदान की गई थी. निर्बाध दूरसंचार सेवाओं से आयोजन को सफल बनाने में काफी मदद मिली. इसका सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने भरपूर उपयोग भी किया. आईटीपीओ परिसर में 1675 इंडोर एंटीना, 35 किलोमीटर से अधिक लंबी आर केबल और 25 किलोमीटर से अधिक लंबी फाइबर केबल के साथ दूरसंचार का यह विशाल ढांचा तैयार किया गया था, जिससे कार्यक्रम के विभिन्न हालों में इंटरनेट के निर्बाध सेवा दी गई. परिसर में वाई-फाई और लैन पोर्ट लगाए गए थे. 122 एकड़ में बने विशाल आईटीपीओ परिषद में अत्यधिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर व एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से अधिक मानव दिवसों का निवेश किया गया.

दूरसंचार सेवाओं के लिए वाई-फाई के ढांचे को बाहरी गलियारे में रखा था कार्यक्रम के लिए निर्धारित हाल में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा दी गई. इसके साथ ही वायर से इंटरनेट सुविधा देने के लिए एक मजबूत टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया था. इतना ही नहीं रेलटेल ने दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी प्रदान की.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली, सफाई का रखेंगे ख्याल

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, रेलटेल ने विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीडीएसी, सीईआरटी-आईएन, एनआईसी व एमएचए के साथ समन्वय किया था. आईटी, दूरसंचार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ आपसी समन्वय से यह सफल व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं राजघाट क्षेत्र भारत मंडपम, नई दिल्ली संसद मार्ग से जयसिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक लगे कैमरों को एकीकृत करने के लिए एंड टू एंड बैंडविड्थ दिया गया, जिससे सुरक्षा की निगरानी में सहायता मिली.

दीपक कुमार का कहना है कि रेलटेल समन्वय कर टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर जी-20 जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाया. इसकी सफलता से भविष्य में देश में इस तरह के आयोजन के लिए एक अनुभव प्राप्त हुआ है, जिससे भविष्य में भी इस तरीके से सफल आयोजन किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के आईटीपीओ में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में रेलवे की तरफ से दूरसंचार सेवाओं की व्यवस्था की गई थी. सफल व्यवस्था के कारण रेलवे के अधिकारी गदगद हैं. अधिकारियों को कहना है कि सफल आयोजन से भविष्य में इस तरह के आयोजन को आसानी से सफल बनाया जा सकेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक जी20 शिखर सम्मेलन में रेलटेल द्वारा एकीकृत दूरसंचार व्यवस्था और साइबर सुरक्षा की सुविधा प्रदान की गई थी. निर्बाध दूरसंचार सेवाओं से आयोजन को सफल बनाने में काफी मदद मिली. इसका सभी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने भरपूर उपयोग भी किया. आईटीपीओ परिसर में 1675 इंडोर एंटीना, 35 किलोमीटर से अधिक लंबी आर केबल और 25 किलोमीटर से अधिक लंबी फाइबर केबल के साथ दूरसंचार का यह विशाल ढांचा तैयार किया गया था, जिससे कार्यक्रम के विभिन्न हालों में इंटरनेट के निर्बाध सेवा दी गई. परिसर में वाई-फाई और लैन पोर्ट लगाए गए थे. 122 एकड़ में बने विशाल आईटीपीओ परिषद में अत्यधिक मोबाइल नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर व एक न्यूट्रल इन बिल्डिंग टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए रेलटेल और उसके साझेदारों द्वारा 3600 से अधिक मानव दिवसों का निवेश किया गया.

दूरसंचार सेवाओं के लिए वाई-फाई के ढांचे को बाहरी गलियारे में रखा था कार्यक्रम के लिए निर्धारित हाल में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा दी गई. इसके साथ ही वायर से इंटरनेट सुविधा देने के लिए एक मजबूत टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया था. इतना ही नहीं रेलटेल ने दूरसंचार कंपनियों को पेसिव इंफ्रा की सुविधा भी प्रदान की.

ये भी पढ़ें : G-20 Summit के बाद बोले दिल्लीवासी, हर दिन ऐसे ही चमकती रहे दिल्ली, सफाई का रखेंगे ख्याल

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक, रेलटेल ने विदेश मंत्रालय के मार्गदर्शन में सीडीएसी, सीईआरटी-आईएन, एनआईसी व एमएचए के साथ समन्वय किया था. आईटी, दूरसंचार और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में मोबाइल सेवा प्रदाताओं के साथ आपसी समन्वय से यह सफल व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं राजघाट क्षेत्र भारत मंडपम, नई दिल्ली संसद मार्ग से जयसिंह मार्ग स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय तक लगे कैमरों को एकीकृत करने के लिए एंड टू एंड बैंडविड्थ दिया गया, जिससे सुरक्षा की निगरानी में सहायता मिली.

दीपक कुमार का कहना है कि रेलटेल समन्वय कर टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर जी-20 जैसे बड़े आयोजन को सफल बनाया. इसकी सफलता से भविष्य में देश में इस तरह के आयोजन के लिए एक अनुभव प्राप्त हुआ है, जिससे भविष्य में भी इस तरीके से सफल आयोजन किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें : जी20 समिट के बाद भी बरकरार रहेगी दिल्ली की खूबसूरती, जानें NDMC ने क्या कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.