सत्र के आखिरी दिन आज विदाई भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने अचानक प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर दी. उन्होंने कहा कि 'उम्मीद करता हूं सभी माननीय सदस्य दोबारा जीत कर आएं, प्रधानमंत्री जी सबको साथ लेकर चले हैं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बने यही हमारी कामना है'.
मुलायम सिंह का ये बयान ऐसे समय में आया, जब संसद भवन से चंद कदमों की दूरी पर स्थित जंतर मंतर पर तमाम विपक्षी दलों एकजुट हुए थे. अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में आयोजित 'तानाशाह हटाओ, देश बचाओ' प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम के भाई रामगोपाल यादव भी शामिल थे.
अब इस बयान को लेकर चौतरफा राजनीति गरमा गई है. मुलायम सिंह के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब अखिलेश जी और रामगोपाल जी की पार्टी है, मुलायम सिंह जी ने न जाने किन कारणों से प्रेरणा लेकर ऐसा बयान दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि आज जिस तरह सभी विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर मजबूती से खड़े हुए हैं उससे साफ सन्देश मिलता है कि 2019 में हम मोदी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे.