नई दिल्ली: दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी और सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट पर दिल्ली जल बोर्ड के 216 करोड़ रुपये की बकाया राशि को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा गुरुवार को शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से मिले. चड्ढा ने केंद्रीय मंत्री से इन दोनों विभागों पर जल बोर्ड की बकाया राशि को जल्द से जल्द वापस देने की मांग की. उन्होंने कहा कि बोर्ड को पैसों की जरूरत है और अगर बकाया राशि मिल गई तो बोर्ड के काम बिना किसी रुकावट के हो पाएंगे.
राघव चड्ढा ने कहा कि पैसे की कमी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता अगर दिल्ली जल बोर्ड को सीपीडब्ल्यूडी और डीडीए से बकाया राशि का भुगतान होता है तो हम कम से कम एक बाधा तो पार कर ही सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री को हमने इस बात से अवगत कराया है कि दिल्ली जल बोर्ड वित्तीय परेशानियां झेल रहा है और इस स्थिति में नहीं है कि सीपीडब्ल्यूडी और डीडीए की उदासीनता सह पाए.
दिल्ली जल बोर्ड को जल्दी ही बकाया राशि मिल जाएगी
बैठक के बाद राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे खुशी है कि माननीय शहरी विकास मंत्री ने हमें समय दिया और हमें हमारी परेशानी सुनकर पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि दिल्ली जल बोर्ड को जल्दी ही बकाया राशि मिल जाएगी और दिल्ली जल बोर्ड आपने कई बड़े प्रोजेक्ट पर आगे काम करता रहेगा.