नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल के आमरण अनशन को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. दिल्ली सरकार भी उनके अनशन को समर्थन दे रही है. इसी कड़ी में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के बाद अब 'आप' नेता और प्रवक्ता राघव चड्ढा भी स्वाति मालीवाल से मिलने और उनके अनशन को समर्थन देने के लिए राजघाट पहुंचे.
'हिम्मत देने के लिए पहुंचे हैं'
राघव चढ्ढा ने ईटीवी भारत से कहा की स्वाति मालीवाल उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने काफी समय तक उनके साथ में काम किया है. इसी कड़ी में वह उन्हें समर्थन और हिम्मत देने के लिए यहां पहुंचे हैं और आशा करते हैं कि जल्द ही सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा करेगी.
राघव चड्ढा का कहना था कि बहुत जरूरी है कि अब जो सरकारी सो रही है वो जागे और लोगों को न्याय मिले, क्योंकि हैदराबाद उन्नाव समेत लगातार ऐसे मामले आए दिन सुनने को मिल रहे हैं, जो हमें झकझोर कर रख देते हैं.