नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट सर्कल समीप स्थित कपूरथला हाउस में एक खास सगाई समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कुछ ही देर में यहां आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सगाई होनी है. इस दौरान देश-विदेश से मेहमान यहां मौजूद होंगे. वहीं परिणीति चोपड़ा की बहन प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ के साथ कपूरथला हाउस पहुंच चुकी हैं. उनके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, और मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी समारोह स्थल पह पहुंच चुके हैं.
बता दें कि कपूरथला हाउस पंजाब सरकार की संपत्ति है और यहां इससे पहले भी कई वैवाहिक समारोह हो चुके हैं. पंजाब सरकार को दिल्ली स्थित कपूरथला हाउस पर कब्जे का अधिकार मिला था. यह ऐतिहासिक भवन, वर्तमान समय में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का आवास है, जिसमें वह दिल्ली आने के दौरान ठहरते हैं.
सगाई समारोह के दौरान राघव चड्ढा पवन सचदेव की डिजाइन की हुई अचकन और परिणीति चोपड़ा मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनेंगीं. कार्यक्रम की शुरुआत शाम करीब 5 बजे से शुरू होगी और सबसे पहले सुखमनी साहिब का पाठ किया जाएगा. अरदास और सगाई के बाद डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. इस खास समारोह में राघव और परिणीति के परिवार के साथ खास दोस्तों को निमंत्रण दिया गया है, जिसमें कुल 150 लोग हैं. इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत राजनीति और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी.
यह भी पढ़ें-Parineeti-Raghav Engagement: बहन की सगाई में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंची प्रियंका चोपड़ा