नई दिल्ली: किसान परेड के दौरान दिल्ली की जिन जगहों पर हिंसा हुई थी, उसमें आईटीओ चौराहा भी प्रमुख था. गाजीपुर से निकले किसान ट्रैक्टरों के साथ सराय काले खां और प्रगति मैदान होते हुए आईटीओ पहुंचे. यहां विकास मार्ग से लेकर आईटीओ चौराहे पर खूब तोड़फोड़ हुई, जिसके निशान अभी भी देखे जा सकते हैं.
खड़ी हैं टूटी बसें
पुलिस मुख्यालय के सामने अब भी दिल्ली पुलिस की दो बसें खड़ी हैं, जिनमें तोड़फोड़ हुई थी, वहीं थोड़ी दूर आगे तिलक ब्रिज के नीचे टूटे शीशे वाली डीटीसी की दो बसें खड़ी हैं. इस पूरे इलाके में डिवाइडर तोड़ दिए गए थे. कुछ डिवाइडर के रॉड निकाले गए थे, वहीं कई जगह पूरा डिवाइडर टूटकर नीचे गिरा है.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड में हिंसा से आम लोगों में गुस्सा, कहा- ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ बेहद शर्मनाक
शुरू हुई पुलिस कार्रवाई
टूटे हुए डिवाइडर की मरम्मत करने में पीडब्ल्यूडी के लोग जुट गए हैं. आईटीओ चौराहे पर पीडब्ल्यूडी के लोग जेनरेटर और गाड़ियों के साथ मरम्मत करने में जुटे हैं. इधर, दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. उपद्रव करने के मामले में 93 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वहीं 200 से ज्यादा आरोपी हिरासत में लिए गए हैं.