नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के राजनीति पर पिछले तीन चरणों से आम आदमी पार्टी का कब्जा है. आम आदमी पार्टी के तीसरे चरण के पहले साल पूरा होने की कगार पर है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के अलग-अलग जगहों से लोगों की राय लेने के लिए पहुंची. इसी के तहत हम उत्तरी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पहुंचे.
'लोगों को फ्री नहीं अच्छी और बेहतर सुविधाएं चाहिए'
शालीमार बाग में आम आदमी पार्टी से लोग नाराज दिखाई दिए और उनका कहना है कि जिस तरीके की दिल्ली में राजनीति हो रही है. उससे जनता का नुकसान हो रहा है क्योंकि लोगों को फ्री नहीं बल्कि सुविधाएं अच्छी और बेहतर चाहिए.