नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां का चुनाव प्रचार में लगी हुई है. इसी कड़ी में 'आप' उम्मीदवार बृजेश गोयल अपने प्रचार के लिए नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र के ग्रेटर कैलाश, चितरंजन पार्क और अलकनंदा में आरडब्ल्यूए और लोगों से वोट मांगते नज़र आए.
उन्होंने अलकनंदा के नीलगिरी अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए के सदस्यों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान आरडब्ल्यूए के सदस्य आलोक ने आप के लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल को नसीहत ही दे डाली. इस दौरान आप के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज भी मौजूद थे.
चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाते हैं नेता
आप के नई दिल्ली लोकसभा प्रत्याशी बृजेश गोयल ने नीलगिरी अपार्टमेंट के लोगों के साथ मुलाकात की जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार की कई उपलब्धियां गिनवाई. वहीं लोगों ने भी मौके का फायदा उठाकर आप प्रत्याशी को नसीहत दे डाली. आरडब्ल्यूए के एक सदस्य अनुज ने बृजेश गोयल से कहा कि चुनाव जीतने के बाद अक्सर प्रत्याशी चुनावी वादे भूल जाते हैं और पार्लियामेंट में जनता की समस्या का सामाधान निकालने की जगह आपसी मतभेद के चलते वक्त बर्बाद करते हैं.
लोगों ने गोयल से मांगा आश्वासन
अनुज ने बृजेश गोयल से कहा कि क्या वह जानता को यह आश्वासन दे सकते हैं कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पार्टी संसद में हंगामा करने के बजाए जनता की समस्या को सामने रखेगी और उसका हल निकालेगी. अनुज ने यह भी कहा कि संसद का व्यय जनता द्वारा दिये गए टैक्स के पैसों से निकलता है.
ऐसे में बिना किसी निष्कर्ष के जब संसद हंगामे के कारण स्थगित हो जाता है तो समय और पैसे दोनों का नुकसान होता है. वहीं मीटिंग में उपस्थित एक अन्य सदस्य ने बृजेश गोयल से कहा कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी की बहुमत में सीट होने के कारण आप लोग संसद में हो रहे हंगामें से अनजान हैं.
सीलिंग को लेकर डेढ़ साल से लड़ रहा हूं लड़ाई
गोयल ने कहा कि वह सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सांसद के रूप में जो भी कार्य मेरे अधिकार क्षेत्र में आएगा उस पर काम करूंगा. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिल जाएगा तो दिल्ली में दो लाख नई नौकरी निकलेगी. उन्होंने रोजगार का मुद्दा संसद में उठाने की बात कही. गोयल ने कहा मैं सीलिंग को लेकर डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि सीलिंग के साथ-साथ पार्किंग की समस्या को भी दूर करने के लिए प्रयास करूंगा.