नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी अब आम आदमी पार्टी को हर जगह घेर रही है. दिल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप में फंसी आम आदमी पार्टी के ऊपर अब बीजेपी हमलावर है. बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में कथित तौर पर दिल्ली में हुए शराब घोटाले के बाद आप के दो मंत्री जेल जा चुके हैं. पहले मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह की ईडी के द्वारा गिरफ्तारी की गई है, जिसके बाद से ही भाजपा लगातार आप पर हमलावर है.
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से शुक्रवार को दिल्ली के प्रमुख 19 चौराहों पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक दिल्ली सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ हाथों में प्ले कार्ड लेकर जन जागरण अभियान चला रही है. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता हाथों में प्ले कार्ड लेकर दिल्ली की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान आईटीओ चौराहे पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने प्ले कार्ड हाथ में प्ले कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आए.
भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के हाथ में अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लिखे प्ले कार्ड थे. प्ले कार्ड पर लिखा था- अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है, केजरीवाल के खेल में सिसोदिया गया जेल में, शराब की यारी पड़ गई भारी, माता बहनों की लग गई हाय, भ्रष्ट केजरीवाल बचाने ना पाए. इन तमाम तरह के स्लोगन लिखे प्ले कार्ड बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में लेकर प्रमुख चौराहे पर खड़े हैं.
दिल्ली बीजेपी प्रदेश के द्वारा एक नोटिस जारी कर बताया गया था कि महिला मोर्चा के कार्यकर्ता इन प्रमुख जगहों पर हाथों में प्ले कार्ड लेकर खड़े दिखेंगे, जिनमें दयाल सिंह कॉलेज लोधी रोड, पृथ्वीराज रोड ताज मानसिंह, मोतीलाल नेहरू समेत जनपद, तीन मूर्ति, पीएम साउथ एवेन्यू इन जगहों पर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और नेता दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार और अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत हाथों में प्ले कार्ड लेकर खड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें : संजय सिंह के दो करीबियों को ईडी ने भेजा समन, आमना-सामना कराया जाएगा
ये भी पढ़ें :शराब घोटाले को लेकर AAP कार्यालय के बाहर भाजपा का प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में